बहुत जबरजस्त चुटकूला – हसते ही रह जाएंगे

यह चुटकूला ईतना मजेदार है कि हसते हसते लोट पोट हो जाएंगे

टिचर: बच्चो वादा करो कभी सिग्रेट, शराब नही पियोगे।
बच्चे: नही पियेंगे।

टिचर: कभी किसी से लडाई नही करोगे, तंग नही करोगे
बच्चे: नही करेंगे

टिचर: लडकीयों पर सिटी नही मारोगे, उन्हे तंग नही करोगे
ब्च्चे: नही करेंगे

टिचर:  देश पर मर मिटोगे, देश के लिये कूरबान हो जाओगे
बच्चे: हो जाएंगी, एसी जिंदगी का करना भी क्या है

Our New Site www.Dewlance.com

मेरी तरह, हर रोज नेट से Rs.1500 कमाएं , कैसे?

अब मै नेट से हर रोज कभी Rs.1500 या 2000+ तक कमा लेता हूं|

दरअसम मै पढाई से बचपन से ही भागता आया हूं और यही वजह है की मेरा नेट की तरफ झूकाव ज्यादा है और यही मेरे लिये एक पहला और आखरी रासता है|

कई महीनो से होस्टिंग साईट खोलने मे समय खराब किया हूं|

और चार दिन पहले ही मन मे आया क्यो ना प्रोफेस्नल प्रोग्रामर्स का आनलाईन टिम बनाउं?
और जूट गया काम मे, फोरम आदी मे लिखा की मूझे एक बढीया प्रोग्रामर चाहीये जो बहुत तेज हो, बढीया हो और रिप्लाई जल्दी देता हो|

फिर क्या था कई प्रोग्रामरों ने कहा मैने कई साईटें बनाई हैं आदी,.. आदी..
और लग गया उनका परीक्षा लेने|

कुछ ही देर मे बढीया बढीया प्रोग्रामर्स मिल गै और जो बहुत परेसान करते थे जैसे “पहले पैसे दो तभी काम पूरा करूंगा” उनको हटाना पडा|

फिर अगला स्टेप था प्रोजेक्टस लेना?
Scriptlance.com मे मेरा एक पूराना प्रोग्रामर का एकाउंट था जिसपर 4 प्रोजेक्टस पूरा करने के लिये फिडबैक मिले थी उससे प्रोजेक्टस पर बिड मारने लगा और हर रोज कम से कम 2-3 प्रोजेक्स मिल ही जाते हैं| और जो मै खूद कर लेता हूं वो अलग| अब उन प्रोजेक्ट को मै अपने प्रोग्रामरों को दे देता हूं और जब पूरा कर लेते हैं तो पैसे दे देता हूं(जब मूझे पैसे मिलते हैं तब उसमे से 45% पैसे उनको दे देता हूं और 55% मेरा)

होस्टिंग से?
वेब होस्टिंग से बहुत कम कमाई होती है पर 2-4 दिन या 5-6 दिन के अंदर 1-2 क्लाईंट आ ही जाते हैं|

ईबे से?
ebay.in पर अभी वेबहोस्टिंग का प्लान डाला ही था कि जल्दी से किसी ने दो प्लान खूद खरीद लिये|

फोरम और अन्य लोग जो मेरे होस्टिंग का बैनर लगा कर 40%-45% कमाते हैं और उनके द्वारा भेजे गए क्लाईंट का 55% मेरा और 45% उनका हो जाता है(ईन्स्टेंट पेमेंट)

टेम्पलेट सेलिंग?
क्या आपको पता है मै वर्डप्रेस आदी का टेम्पलेट $10 या $20 मे खरीद कर $10 वाला $20-25 मे और जो $20 का टेम्पलेट खरीदता हूं वो $30-35 में सेल कर देता हूं। (कभी कभी नूकशान भी होता है जैसे खरीदे और सेन नही कर पाए :))))

ईतने सारे तरीके अपने पर भी 1500 से 2000 ही क्यों, ज्यादा आने चाहीये ना ?
बहुत आसान बात है हर रोज 2-3 प्रोजेक्ट मिलेंगे तो और जो चिजें है उनका ठिक नही होता| और जरूरी नही होता हर रोज प्रजेक्ट मिल जाए|

ईन तरीकों को अपना कर आप भी ईतना कमा सकते हैं – Hence: Proved!
Question Solved!

Our New Site www.Dewlance.com

चाईना के आदमी से भारत कि तारीफ सूना और…

सभी बातें ईंगलीस मे हूई मै उसे हिन्दी मे बदल देता हूं|

कई दिनो से एक चाईनीज आदमी से कोन्टेक्ट हो रहा था| यानी हम ईमेल – ईमेल खेल रहे थे 🙂
फिर आज दोपहर 🙂 3 बजे अचानक याहू मेसेन्जर मे मिल गै और क्या था Web Hosting(उनकी होस्टिंग कंपनी है) के बारे मे बात करने लगे|

फिर वह सज्जन पुरूष बोले मूझे Dedicated Server चाहीये(तरक्की पर हूं अब मेरा होस्टिंग चल पडा..)

एसे ही बात करते करते सिधे एक दूसरे के बारे मे जानने कि कोसिस करने लगे वह बोले मेरा चाईना मे कंपनी है और मै प्रोडक्ट बेचता हूं(मोबाईल, टिवी आदी)

फिर पूछे ईंडिया के बारे मे बताओ ?
मै बोला, बहुत बढीया देस है यहां के लोग भी ठिक ठाक हैं, बहुत सारे बाहर के लोग यहां घुमने आते हैं और मजे लुटते हैं

अपने बारे मे बताओ?
मै फिर बोला 🙂 मै एक Student हूं और अभी अभी अपना मैने ओनलाईन बिजनेस खोला है और मुझे चाईनीज फिल्मे भी बहुत अच्छी लगती हैं

क्यो?
बात बात पर हसी आती है सायद कुछ नया देखने पर मजा ही आता है..

और फिर खुद ही बोल पडे
India आई.टी(IT) सेक्टर के बारे मे खूब सुना है| और बहुत उत्साहीत हूं

क्या वहां का IT सेक्टर सच मे बहुत मजबुत है और प्रोग्रेस पर है ?
मै, हां

फिर चाईनीज बोले बहुत बढीया देश है और मै कई नाम जानता हूं जैसे ताजमोह….(मैने कहा ताज महल ) बहुत तरक्कि पर है और ईंडिया के लोग बहुत आगे निकल रहे हैं| मै बहुत उत्साहीत हूं ईंडिया(भारत) आने के लिये

तब क्या था अपने देश कि तारीफ सून कर कोई भी खूशी से सिना चौडा कर लेगा….

मेरे ईस लेख का मतलब यह नही था कि मै किसी के कहे तारीफ को सुना रहा हूं,
मेरे कहने का मतलब ये है कि जब एक आम आदमी का सोच एसा है तो फिर दोने देश मिल कर ताकतवर क्यो नही बनते?

Our New Site www.Dewlance.com

ईस ब्लाग का copyright पढ कर हस हस के लोट पोट हो जाएंगे

आपने अपने ब्लाग पर कोपीराईट लगाए हैं ना पर आप मेरे ईस कोपीराईट को पढीये और हस हस के लोट पोट हो जाईये 🙂

Disclaimer or copyright :- ईस साईट के सभी पोस्ट और कमेंट काल्पनीक हैं जिस्का किसी भी व्यकती से कोई संबन्ध नही है । यदि कीसी साईट के लेख या कमेंट के साथ ईसकी कोई स्मानता होती है तो ईसे मात्र एक सहयोग कहा जाएगा ।

Recap: पिछ्ले हफ्ते आपलोगे ने पढा कि कुन्नू ब्लाग पर एक लेख आया था । उधर ब्लाग के पोस्ट मे क्लाईमेस्क आता है और तभी To Be Continued……….

Our New Site www.Dewlance.com

मेरा मोबाईल रिचार्ज करो और Rs.50 कमाओ

जि हां मोबाईल रिचार्ज करें और Rs.50 कमाएं और ये उनके लीये सही है जो PayPal से डोमेन खरीदना चाहते हैं क्यो की ये पैसे मैं पेपल पर हि दूंगा ।

क्या करना है?
मै आपको पैसे पहले ही दे दूंगा और बस आपको मेरा आईडीया मोबाईल मे Rs.100 का टाप-अप डलवाना है ।

कैसे दोगे पैसे और कीतना?
PayPal से और $3 आपके पेपल में डाल दूंगा

$3 = Rs.150 होता है यानी आप कमाएंगे Rs.45

और ये रिचार्ज मै सूबह के 8 बजे से रात के 7 बजे के बिच मे ही मांगूंगा ।

ईससे डामेन कैसे खरीदूंगा या कोई वेब पर समान कैसे खरीदूंगा?
पेपल मे जो आपको पैसे मीलेंगे उससे आप डोमेन या कोई वेब पर कोई समान खरीद सकते हैं ।

क्या मूझे पूरे $3 मीलेगा?
पेपल ईसमे से 3% कूछ काट लेगा, लगभग Rs. 5

क्या मूझे एक बार हि रीचार्ज करने के लीये मिलेगा?
नही मूझे कई बार, बहुत बार रिचार्ज करवाना होता है

मेरे मोबाईल से रोज Rs.25 कटता है तो 100 रू खतम होने मे २-३ दिन लगेगा 🙂

Sim Card = Idea!
Location = New Delhi(NCR)

अगले पोस्ट मे कूछ बताने वाला हूं…. 🙁

Our New Site www.Dewlance.com

फायरफोक्स मे नेट का स्पीड बहुत तेज बढ गया(ट्रिक से)

मै पहले भी फायरफोक्स चला चूका हूं । मै अब firefox 99% तक यूज करता हूं ।

आज मै फायर्फोक्स से बहुत परेसान हो गया था क्यो की एक जिमेल एकाउन्ट खोलने मे 5min लगा रहा था । तभी मूझे एक ट्रिक मीला पर उससे मूझे लगा की ये किसी काम का नही है ।

फिर बाद मे मैने Firefox मे about:config (address bar me) सब सेटिंग ईधर उधर कर दिये किसी को कम तो किसी को ज्यादा ।

मूझे लग रहा था की अब फायर्फाक्स नही चलेगा पर जैसे ही मैने एक साईट खोला तो आस्चर्यचकीत हो गया ।

एक पेज ब्रोडबैंड के स्पीड से खूला ।

मजा आ गया । कोई भी पेज 3 second मे खूल जा रहा है ।

और मेरा नेट स्पीड 32kb से भी कम है और एकदम ब्रोडबैंड जैसा एहसास है ।

मै तो चला ब्राउजिंग करने 🙂

Our New Site www.Dewlance.com

do follow कैसे करें – ईससे क्या फायदा,नूकसान होगा(फोटो के साथ)

डू फोलो करना बहुत आसान है। कई साईटें डू-फोलो विजेट देती हैं और वो विजेट लगाते ही आपका ब्लाग डू-फोलो हो जाएगा। पर आप अपने साईट का लोड क्यो बढाएंगे जब वह काम सिर्फ कूछ लिखे कोड को हटाने से ही हो जाए?

कैसे ब्लाग को डू-फोलो मे बदलें?

सबसे पहले ब्लागर में लाग-ईन करें
फिLayout पर क्लिक करें

अब Edit HTML पर क्लिक करें।

अब आपको पर क्लिक करें।

अब थोडा सा ईंतजार करने पर सारे कोड दिखने लगेगे।

(Note:- यदी आप ईमेज देखेंगे तो आपको कोड के जगह का पता चल जाएगा और आपको कापी पेस्ट या कोड खोजने के ब्जाए सीर्फ कोड को ईडीट करना पडेगा)
ब्लागर मे जो टेम्पलेट कोड दिख रहा है उसमे कहीं भी एक बार क्लिक कर के alt+a दबाएं। alt+a पूरे को स्लेक्ट कर लेगा और राईट क्लिक करने पर दो आप्सन आते हैं।

1. कोपी
2. कट – मै आपको यही सलाह दूंगा की आप कट का प्रयोग करें क्यो की ईससे कई काम एक ही बार मे हो जाएगा

अब नोट-पैड खोल के पेस्ट कर दें।

नोटपैड खोलें खोले और यह कोड खोजें dl id=’comments-block’ ईस कोड
के चार या पांच लाईन नीचे आपको “rel=’nofollow’>” कोड मीलेगा ईसको हटा दें।

हटाने के बाद वो कोड एसा दिखेगा
*** expr:href=’data:comment.authorUrl’ >

अब नोट-पैड मे Alt+a फीर उसे कापी कर के ब्लागर टेम्पलेट मे पेस्ट कर दें और टेम्पलेट सेव पर क्लिक कर दें

Do-Follow के फायदे:- मै पहले ही अपने पिछले पोस्ट पर बता चूका हूं। उसे पढने के लीये यहां क्लिक करें

Do-Follow के नूक्सान:- ईससे आपको नूकसान कभी नही हो सकता क्यो की आपको गूगल,याहू जैसा 10 पेजरैंक थोडी चाहीये।

क्या आप अपने ब्लाग का Pagerank 7 भी कर सकते हैं?
नही कर सकते

गूगल मे आपके ढेर सारे लींक बनते जाएंगे। और पेजरैंक 4 भी मील जाएगा पर वह आपके उप्पर नीर्भर करता है की आप कैसा लिखते हैं।


अगर नही समझ आया तो आप अपने ब्लाग का यूजर नेम,पास्वर्ड कूछ और बदल कर दे सकते हैं और मै खूद उसे बदल दूंगा। बाद मे आप अपना पास्वर्ड बदलें।

Our New Site www.Dewlance.com

DO follow से आपका ब्लाग पापूलर हो जाएगा

अगर आप अपने ब्लाग के कमेंट्स को Do Follow पर सेट कर देते हैं तो आपका साईट 500% ज्यादा उप्पर उठेगा।

यानी खूब विजीटर आएंगे और पेजरैंक खूब तेजी से बढेगा।


अगर आपके ब्लाग पर कोई कमेंट करेगा तो उसी वकत वो गूगल उसे सर्च मे डाल देगा।

Example:- मै अपना साईट गूगल मे सर्च कर रहा था और देखना चाहता था कितने लिंक बने हैं। तभी अंकुर ब्लाग दिखा वो भी दो लिंक थे और एसा ईसलीये दिखा क्यो की मैने उनको कमेंट मे अपने साईट का लींक दिया था। ईसका मतलब उनहोने कमेंट को Do Follow कर दिया है|

सलाह:- अगर आप Do Follow का ईसतेमाल करेंगे तो आपको गूगल आदी मे अपने साईट को सबमीट करने की जरूरत नही होगी।

फायदें

  • आपका ब्लाग/साईट गूगल मे कूछ ही मिनटो मे जूड जाएगा
  • कोई भी कमेंट देगा तो वो उसी वकत गूगल उसे जोड लेगा ( Crowl )
  • ईसका असर आप विजीटर ट्रैकर लगा के देख सकते हैं
  • अगर आपका ब्लाग नया है तो ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही होगी।

Our New Site www.Dewlance.com

साईट और ब्लाग,ईमेल 9 दिनो के लीये बंद

साईट और ब्लाग,ईमेल 9 दिनो के लीये बंद है।

यदी आप कोई ईमेल करते हैं तो भी मै उसे नही देख सकता।

और मेरे साईट hindimaj.com/toplinks पर अगर अपना साईट डालते हैं तो वो नौ दिनो बाद ही एफूव होगा।

अभी हिन्दीमजा मे 119 मेंबर हो गै हैं। सोच रहा हूं ईसमे membership भी डाल देता हूं। फ्री का ही होगा मेंबरसिप।

अगले महीने मिलेंगे 🙂

Our New Site www.Dewlance.com

मेरे ईमेल से आपको गाली मिली है क्या?

मै अब kunnu_singh18@yahoo.co.in नही प्रयोग करता पर किसी ने मेरे ईमेल का नाम प्रयोग कर के गालींया भेजी थी। मै बताना चाहता हूं की अगर मूझे एसा करना होता तो मै अपना ईमेल का नाम क्यो प्रयोग करता।

अगर आपको भी मीला है तो आप उसपर Reply करें जैसे ही रीपलाई पर क्लिक करेंगे तो असली ईमेल दिख जाएगा और क्रीप्या उस ईमेल का पता मूझे दे दें। मै थोडा देखना चाहता हू वो कौन है। या उसे मेरे ईमेल पर फारवर्ड कर दें।

आप कीसी के नाम का भी ईमेल ईसतेमाल कर सकते हैं जैसे billgates@microsoft.com और भेजने वाला कोई और होता है। तो क्या ईसका मतलब ये हूवा की बिल्गेटस ने भेजा है?

ये एक ट्रीक है आप ईसे पकड सकते हैं। बस उस ईमेल पर रीपलाई पर क्लिक कर दें और आपको असली ईमेल(sender email) मील जाएगा।

क्रीप्या अगर आपको एसा ईमेल मिला है तो वो मूझपर फार्वर्ड कर दें।

मै हर काम कर सकता हूं पर गाली या गलत काम नही कर सकता हूं।

example मैन एक साईट खराब कर दिया था। पर बाद मे ठिक कर दिया था लेकीन उससे पहले मूझे एसा लगा था की ये मैने क्या कर दिया, उस आदमी का साईट खराब कर दिया और मैने अपना ये ब्लाग डिलीट कर दिया।
अभी तक आप देख सकते हैं की मेरे ईस ब्लाग के सारे कमेंट,80 पोस्ट डीलीट हो गै हैं।

Our New Site www.Dewlance.com
Exit mobile version