Dewlance अब एक भारतीय रजीस्टर फर्म(Company) बन गया

20 या 25 दिनो पहले डिवलेंस(Dewlance.com) Indian Registration ACT, 1908 के तहत रजीस्टर करवाया था और कुछ ही दिनो पहले ईसके डाक्युमेंट भी मिल गए।

– अब Dewlance एक ट्रेड नेम बन गया है 🙂

Name: M/s Dewlance

अगर आप होस्टिंग लेना चाहते हैं तो Way4Host या Dewlance से ले सकते हैं और सबसे बढीया बात है की दोनो साईटें कोई बढी कंपनी नही है जिसमे आपको फोन करने पर या सपोर्ट पाने के लिए ईंतजार करना पडेगा और कोई धोखा का डर भी नही है और सर्वर का अपटाईम भी 99.9% है।

Our New Site www.Dewlance.com

Dewlance होस्टिंग का नया लोगो देखें(सिकरेट)

http://dewlance.com/cheap-windows-vps का पुराना वाला लोगो बदल कर मैने दो नए लोगो लगा दिये है, एक खुद बनाया हूं और एक दुसरे से बनवाया हूं।

ईसको मैने खुद बनाया है,  ईसमे आपको पत्तो पर और शब्दों पर पानी के बुंद गिरे हुवे दिख रहे होंगे वो “ओस की बुंदे” है और “ओस” को ईंगलीश मे “Dew” बोलते हैं ईसलिए ईस “प्रतीक चिन्ह”(logo) मे वेब स्थल(site) के नाम का अर्थ भी छुपा हुवा है।

जो दुसरे से बनवा हूं वो आप Dewlance.com पर देख सकते हैं।

– आप भी एसा लोगो अपने वेब स्थल के लिये बना सकते हैं लेकीन ईसमे थोडा समय लगता है और हरे रंग के अलावा कोई और रंग का प्रतीक चिन्ह(लोगो) बढीया नही लगता है।

Our New Site www.Dewlance.com

कोई शब्द कंप्युटर के सभी फाईलों मे से कैसे खोजें?

कई बाद किसी का नंबर, या कुछ लिख कर टेक्स्ट फाईल मे सेव कर के किसी फोल्डर मे डाल देते हैं और कुछ दिनो या महीनो बाद जब उसकी जरुरत पडती है तो वो नही मिल पाता है और फिर हम सभी फाईलो को खोल – खोल कर देखते हैं और कई बार नही मिलता है।

एसे मे आप Windows Grep(Download करें) की सहायता ले सकते हैं औई ईससे आप पुरे कंप्युटर मे किसी शब्द या नंबर को सर्च कर सकते हैं, अगर वो शब्द किसी फाईल मे होगा तो वो सर्च रिजल्ट मे आ जाएगा और यही नही अगर वो किसी .ZIP फाईल मे भी हो तब भी ये उसमे भी खोज देगा।

ईसका ईस्तेमाल कैसे करें?
Windows Grep ईन्सटाल करने के बाद आप उस प्रोग्राम को खोलें और Search ओपसन पर क्लिक करें और फिर उसमे Search पर क्लिक करें या CTLR+F दबाएं।

(1)

(2)

(3)

(4)

Our New Site www.Dewlance.com

मेरा नया साईट – बिना रजीस्ट्रेसन के ईमेज अपलोड करें – ZeroMB.com

अब आप बिना एकाउंट बनाए फोट सेयर कर सकते हैं और डायरेक्ट लिंक भी दे सकते हैं।

ये मेरा नया साईट है: http://ZeroMB.com

🙂

Our New Site www.Dewlance.com

SPAM से छुटकारा कैसे पाएं? (बहुत आसान और अलग तरीके से)

कुछ दिनो से स्पैमींग बढ गया था जिस्से बहुत ज्यादा ही परेसानी होने लगी थी क्यों की कोई भी ईमेल आता है तो वो SMS से पता चल जाता है और ईमेल चेक करने पर स्पैम ईमेल मिलता था।

फिर मैने हत एक SPAM वाले ईमेल को रिपोर्ट करना शुरु कर दिया जिस्से स्पैम मे कमी आई और कई स्पैमरों को तो अपना ईमेल भी बदलना पडा।

ईस तरीके से बहुत ज्यादा फायदा होता है।

सबसे पहले अगर कोई स्पैम ईमेल आए तो Show original पर क्लिक करें।

ईसके बाद एक Window खुलेगा जिसमे ईमेल का हेडर आदी देख सकते हैं, उसे पुरा कापी कर लें।

ईसे कापी करने के बाद अब SPAMCOP.NET खोलें और उसपर लागईन कर लें(अगर एकाउंट नही है तो बना लें) और फिर लागईन करने के बाद आपको एक बाक्स दिखेगा जिसमे वो कापी किये हुवे टेक्स्ट को पेस्ट कर के “Process Spam” पर चटका लगा दें।

 

अब कुछ सेकेंड के बाद पेज रिडायरेक्ट होगा और बस आप पेज के अंत मे जाए और वहां आपको  “Send SPAM Report” दिखेगा और उसके उप्पर बाक्स होगा अगर धमकाना हो तो अपना धमकी उसमे लिख दें :)(ये अधीक ईनफार्मेसन देने के लिए होता है)   और “Send SPAM Report” पर क्लिक कर दें।

 

आपका काम हो गया, एक बार आप रिपोर्ट करना सिख लें तो आप बहुत ही आसानी से स्पैम वाले ईमेल रिपोर्ट कर सकेंगे। और रिपोर्ट करने के बाद आपको एक ID मिलेगा जिसपर आप बाद मे देख सकते हैं की रिपोर्ट का क्या हुवा।

 

 

 

 

Spam Report करने का कोई फायदा?
Gmail मे बार बार report spam पर क्लिक करने पर ज्यादा फायदा नही होता है और SpamCop वाले तरीके से हम स्पैमींग पर कुछ हद तक रोक भी लगा सकते हैं क्यों की Spamcop मे एक से दो बार रिपोर्ट करने पर स्पैमर का IP ब्लैकलिस्ट मे जुड जाता है और उस ब्लैकलिस्ट को अधीकतर ईमेल सर्वर प्रोवाईडर ईस्तेमाल कर ते हैं जिस्से स्पैमर का ईमेल रिजेक्ट हो जाता है।

 

रक बार भी रिपोर्ट कर दें तो स्पैमर वाले सर्वर प्रोवाईडर को ईसका जवाब देना पडता है, नही देने पर SpamCop मे बलैक्लिस्ट हो जाता है।

 

Our New Site www.Dewlance.com

विदेशी होस्टिंग कंपनीयां अब ईंडिया में आने लगीं..

भारत में ज्यादा मार्केट देख कर कुछ कंपनीयां जैसे Hostdime और होस्टगेदर जैसी बडी बडी होस्टिंग कंपनीयां भारत मे भी आ गई हैं।

HostDime का तो मुंबई मे सायद डाटासेंटर भी है।

 

यहां पर तो कई भारतीय कंपनीयों ने मार्केटींग कर के अपना दबदबा बना लिया है लेकीन अगर आप ConsumerComplains के साईट पर देखें तो हजारो कंप्लेन हैं, एसे मे उनके लिए विदेशी कंपनीया खतरा भी बन गई हैं क्यों की लोग भी कंप्लेन कर कर के परेसान हो गए हैं और वो किसी नए और अच्छे प्रोवाईडर की तालाश हमेसा करते रहते हैं।

 

एक कंप्लेन का Example:

अब समय है कि हम संभल जाएं नही तो हर क्षेत्र मे विदेशीयों का ही अधीकार होता जाएगा, और ये उनके लिए भी चेतावनी है जो लोगो को बेवकुफ बना कर पैसे कमाते हैं और फोन आदी करने पर  तो 10 – 15 मिनट तक वेट करवाते हैं और फिर कोई रिसोल्युसन भी नही निकालते हैं।

 

एसी कुछ फ्राड कंपनीया सिर्फ मार्केटींग की वजह से चलती हैं लेकीन विदेशी होस्टिंग प्रोवाईडरों के पास ईनसे ज्यादा पैसा है जो टि.वी. पर भी अपना एड. दिखा सकते हैं…

Our New Site www.Dewlance.com

1GB को 64kb मे compress कैसे करें?

आज ये देख कर चौक गया, एक Game डाउन्लोड कर रहा था जो सिर्फ 64kb के फाईल मे था, उसके अंदर 2 – 3 GB का डाटा स्टोर था।

ईससे बहुत ज्यादा बैंडविड्थ तो बचा ही साथ ही साथ उस साफ्टवेयर का पता  भी चल गया जो 3GB के फाईल को मात्र 65KB मे कम्प्रेस कर देता है।

ईसमे Movie आदी कम्प्रेप्स करना ठिक नही है क्यों की आवाज और पिकचर दोनो की क्वालीटी खराब हो सकती है लेकीन मैने अभी तक movie वाले फाईल कम्प्रेस कर के नही देखा है।

अब टाईम आ गया है की 2mb का Hard Disk रखें और उसमे कई TB का डाटा रखें 🙂

 

उस साफ्टवेयर(KGB Archiver) को आप यहां क्लिक कर के डाउन्लोड कर सकते हैं।

ईस साफ्टवेयर मे एक ही खराबी दिखी की 64kb का फाईल तो 1 second मे डाउन्लोड हो जाता है लेकीन उसे decompress करने मे 1 – 2 घंटे भी लग सकते हैं, लेकीन ईससे आपका बैंडविड्थ बचेगा और अगर नेट तेज नही है तो भी आप कितने GB का भी फाईल डाउन्लोड कर सकते हैं(सिर्फ टाईम खाएगा)

Our New Site www.Dewlance.com

Mobile के कैमरे से TV Remote का IR LED चेक करें और रिपेयर भी कर सकते हैं।

अभी कुछ दिनो पहले Airtel DTH का रिमोट हाथ से छुट गया और फिर काम करना बंद कर दिया, मैने मैनुवल देखा जिसमे लिखा था की STB(Airtel STB) को रिसेट करें, लेकीन ईससे भी कुछ नही हुवा, फिर मैने टिवी के रिमोट से भी Airtel Universal Remote को Configure किया लेकीन कोई फायदा नही हुवा।

फिर मैने Airtel DTH Customer Care को फोन किया तो जवाब मिला  की Rs.150 नए Remote के लिए और Rs.100 सर्वीस चार्ज यानी कुल Rs.250 लेकीन मैने मना कर दिया और खुद ही Airtel Showroom मे चला गया, कही भी रिमोट नही मिला फिर मैने सोचा क्यों ना खुद ही बना दूं(खराब हो ही गया था):)

कैसे चेक करें IR LED को?
पहले मैने अपने मोबाईल का कैमरा ON किया और TV के रिमोट का बटन दबाया तो IR LED कि रौसनी कैमरे मे आ रही थी(हम उस Infrared लाईट को देख नही सकते हैं)

फिर मैने Airtel के रिमोट को चेक किया जिस्से लाईट नही आ रही थी और फिर क्या था LED को निकान कर डायरेक्ट IC के पहले वाले पिन पर डाल दिया और फिर मेरा Remote ठिक हो गया 🙂

ईस तरीके से आप किसी भी IR रिमोट को चेक कर सकते हैं।

 

Warning: मैं किसी भी क्षति के लिए जिम्मेदार नहीं रहूंगा, आप ईसे स्वयं के जोखिम पर करें, अगर आपका DTH Warranty Period मे हैं तब रिमोट को खोले नहीं क्यों की आपको नया रिमोट मुफ्त मे मिल जाएगा और रिर्फ आपको Service चार्ज देना होगा(सायद Rs.100)

रिमोट को खोलने पर आपकी वारंटी खत्म हो सकती है।

Our New Site www.Dewlance.com

बहुत मजेदार है Ubuntu 10.10 (Screenshot अटैज)

मेरे एक क्लाईंट का Windows OS क्रैस हो गया था और उसपर उनके बहुत ही Important डाटा थे और मै कई घंटे से उनका OS ठिक करने  मे लगा था लकीन सभी जुगाड नाकाम होता गया।

फिर जो रतन जी ने एक उबंटू का CD दिया था वही याद आया, मै उसपर कई बार Live CD का ईस्तेमाल कर चुका था और फिर मैने जल्दी से Ubuntu का लेटेस्ट 10.10 वर्जन अपने एक सर्वर पर डाल दिया और फिर Ubuntu का नया ईन्सटालेसन देख कर चौक गया।

सिर्फ दो ओपस थे “Try Ubuntu” “Install Ubuntu” मैने ट्राई पर चटका लगाया और Ubuntu बिना किसी देरी के ही उसी वकत खुल गया(पुराने वर्जन पर 10 – २० minute मे उबंटु का डेस्क्टाप दिखता था)

ये कुछ स्क्रीन साट, ईसमे कुछ नया बदलाव भी है जैसे प्रोग्राम बंद करने वाला बटन दाई ओर से बाई ओर चला गया है और अन्य  जानकारी  आप उबंटु के साईट से ले सकते हैं।

फोल्डर पर Right क्लिक करने पर बहुत सारे ओपसन दिखें:

और भी स्क्रिन-साट डालता लेकीन क्लाईंट का OS ठिक करना था ईसलिए दो ही स्क्रिन साट बना पाया था।

अब लगता है की Windows का उपयोग कहीं कम ना हो जाए 🙂

Our New Site www.Dewlance.com

फायरफाक्स: किसी भी साईट या ईमेज को ब्लाक करें।

अगर आप किसी साईट पर डेली विजीट करते हों और उसपर बडे बडे ईमेज वाले एडवर्टाईजमेंट से परेसान हैं या अगर आप ईस बात से डर रहे हों की कहीं आपके नेट से कोई PayPal जैसे साईटों पर साईनअप नही कर दे तो आप ईस फायरफाक्स के एडआन को ईस्तेमाल कर सकते हैं।

 

यहां क्लिक कर के ईन्सटाल करें।

पुरे डामेन को कैसे ब्लाक करें?
आपनें http://एक्जाम्पल.com को तो ब्लाक कर दिया है लेकीन अगर आप ईस डामेन का कोई सबडामेन खोलेंगे तो साईट खुल जाएगा, ईससे बचने के लिए आप पुरा Wildcard domain ब्लाक कर सकते हैं।

एसे करें ब्लाक:  http://*.एक्जाम्पल.com/*     <<  अब कोई भी ईस डामेन के Sub-Domain आदी कुछ भी नही खोल पाएगा।




ईमेज ब्लाक कैसे करें?
ईमेज का लोकेसन कापी कर के blacklist मे एड कर दें।

जैसे अगर गुगल का ईमेज ब्लाक करना हो तो मै पहले google.com पर जाएं, फिर ईमेज पर राईट क्लिक कर के “Copy Image Locaiton” पर क्लिक करें, ईससे ईमेज का लोकेसन कापी हो जाएगा फिर आप फायर फाक्स के Tools >> Add-ons >> Block-Site के “Option” पर क्लिक करें।

ईसके बाद  Blacklist मे Add पर क्लिक कर के Image Location पेस्ट कर दें।

किसी साईट को ब्लाक कैसे करें।

Blacklist के ओप्सन मे जाने के बाद “Add” पर क्लिक  करें फिर उसमे साईट का एड्रेस डाल दें और ओके पर चटका लगा दें।

Our New Site www.Dewlance.com
Exit mobile version