Windows 7 और XP मे मुझे ज्यादा अच्छा यही लगता है की Win7 मे कई सारे फंसन हैं जो आसानी से ईस्तेमाल कर सकते हैं जैसे फाईल, प्रोगाम, आदी को स्टार्ट मेन्यु मे सर्च कर सकते हैंं और एसा ही एक और फंसन है जिसे “God Mode”.
God Mode मे आप Windows 7 के सभी कंट्रोल एक जगह से कंट्रोल कर सकते हैं।
Windows 7 मे कैसे ईनेबल करें God Mode?
1. डेस्कटाप पर एक नया फोल्डर बनाएं।
2. अब ईस फोल्डर को रिनेम कर के उसका नाम रख दें God Mode.{ED7BA470-8E54-465E-825C-99712043E01C}
3. अब आप देखेंगे की आपके फोल्डर का आईकन रिनेम करने के बाद बदल गया है।
अब आप जब जाहे ईस आईकन पर क्लिक कर के God Mode एस्सेस कर सकते हैं और कोई भी सेटिंग बदलने के लिए कंट्रोल पैनल मे जाने की जरुरत नही होगी और अन्य सेटिंग भी हैं जो कंट्रोल पैनल मे नही मिलते वो भी ईसमे आपको मिल जाएगा।
nice post plz view my blog http://gyankablog.blogspot.in/
Very nice.
काफी अरसे के बाद कुछ ‘अच्छा’ पढ़ने को मिला।
मेरी 2004 से ही यही हसरत है-
मैं भी कुन्नू बनना चाहता हूं
हे हे हे हे
पर कोई कुन्नू भक्त लिख दे कि ‘अरसे के बाद अच्छा पढने को मिला’ तब तो बड़ी कठिनाई होगी।