बहुत मजेदार है Ubuntu 10.10 (Screenshot अटैज)

मेरे एक क्लाईंट का Windows OS क्रैस हो गया था और उसपर उनके बहुत ही Important डाटा थे और मै कई घंटे से उनका OS ठिक करने  मे लगा था लकीन सभी जुगाड नाकाम होता गया।

फिर जो रतन जी ने एक उबंटू का CD दिया था वही याद आया, मै उसपर कई बार Live CD का ईस्तेमाल कर चुका था और फिर मैने जल्दी से Ubuntu का लेटेस्ट 10.10 वर्जन अपने एक सर्वर पर डाल दिया और फिर Ubuntu का नया ईन्सटालेसन देख कर चौक गया।

सिर्फ दो ओपस थे “Try Ubuntu” “Install Ubuntu” मैने ट्राई पर चटका लगाया और Ubuntu बिना किसी देरी के ही उसी वकत खुल गया(पुराने वर्जन पर 10 – २० minute मे उबंटु का डेस्क्टाप दिखता था)

ये कुछ स्क्रीन साट, ईसमे कुछ नया बदलाव भी है जैसे प्रोग्राम बंद करने वाला बटन दाई ओर से बाई ओर चला गया है और अन्य  जानकारी  आप उबंटु के साईट से ले सकते हैं।

फोल्डर पर Right क्लिक करने पर बहुत सारे ओपसन दिखें:

और भी स्क्रिन-साट डालता लेकीन क्लाईंट का OS ठिक करना था ईसलिए दो ही स्क्रिन साट बना पाया था।

अब लगता है की Windows का उपयोग कहीं कम ना हो जाए 🙂

Our New Site www.Dewlance.com
(Visited 99 times, 1 visits today)

No comments have been made. Use this form to start the conversation :)

Leave a Reply