Firefox Domain Checker का प्लगईन मैने बनाया, फायरफास्क के पेज से डाउन्लोड करने के लिए उपलब्ध

मैने अभी एक प्लगईन बनाया है जो फायरफाक्स ईस्तेमाल करने वालो के लिए है, कई लोग डोमेन खोजते रहते हैं उसके लिए आपको गुगल मे सर्च करना पडता है फिर कोई साईट पर जाते हैं और फिर आप डोमेन सर्च करते हैं।

कई साईटें फ्राड भी करती हैं, जैसे आपने डोमेन सर्च किया और कल डोमेन खरीदने लगे तो देता है की यह डोमेन पहले से ही रजीस्टर्ड है।

आप ईसे आसानी से ईन्सटाल कर सकते हैं और फायरफाक्स को  रिस्टार्ट करने कि भी जरुरत नही है।

डाउन्लोड करें:  Dewlance: Bulk Domain Checker – Firefox Search Plugin

स्क्रिन साट:

डोमेन चेक करने का तरीका

डोमेन सर्च रिजल्ट

 

  • भारतीय डोमेन भी खोज सकते हैं जैसे .IN, .CO.IN, .FIRM.IN आदी…
  • SSL प्रोटेक्टेड पेज पर खोजें।

नोट: अगर आपको Captcha Image से बचना हो तो एक फ्रि एकाउंट बना सकते हैं, कोई चेक करने का लिमीट नही है।

ईस्तेमाल करने के बाद फायरफाक्स पर Review देना नही भुलें।

Our New Site www.Dewlance.com

नेट से पैसा कैसे कमाऎं? सबसे आसान तरीका

अभी कुछ दिनो पहले एक ईमेल आया था जिसमे लिखा था की कुन्नू भाई नेट से पैसा कमाना चाहता हूं कोई तरीका बताओ लेकीन फिर कुछ घंटे बाद एक और ईमेल आया था जिसमे वही मिलता जुलता सवाल था।, फिर मैने सोचा की क्यों ना ईसे ब्लाग पर ही बता दूं…

वैसे मै पहले भी कई तरीके बता चुका हूं लेकीन वो ज्यादा अच्छा नही था।

मै Dewlance के एडवर्टाईजमेंट के लिए कुछ साईटें खोज रहा था, ईसी बिच कई एक जैसे साईट मिलें उनमे मुझे दो साईटें बढीया लगी।

 

ब्लागींग कर के पैसा कमाना, लेकीन दुसरे तरीके का ब्लागींग…
ईसमे आपको दुसरो को मजबुर करना पडता है, वो खुद ही आपके साईट पर एडवर्टाईजमेंट करने पर मजबुर हो जाएंगे और विजीटर का भी वही हाल होगा…

LowEndBox.com ईस ब्लाग जैसा ही आप भी ब्लाग बना सकते हैं, ईसमे आपको वेब होस्टिंग के सबसे सस्ते प्लानों को नेट पर सर्च कर के अपने ब्लाग पर पोस्ट करना होगा और डेली एक पोस्ट करना जरूरी है। ईसमे वेब होस्टिंग कंपनीया आपसे एडवर्टाईजमेंट खरीदेंगी और आप हए एक बैनर या Text लिंक के लिए मंथली पैसा ले सकते हैं जैसे Text link के लिए Rs.2000 पर मंथ।

ईसमे शुरू मे थोडा सा मेहनत है लेकीन बाद मे जब आपके साईट का पेजरैंक 3 या 3 से ज्यादा हो जाएगा तब बस रोज एक या दो पोस्ट लिखना होगा, फिर तो खुद वेबहोस्टिंग के आउनर आपको ईमेल करेंगे की प्लिज मेरे साईट का प्लान पोस्ट कर दो।



फोटोसाप टुटोरीयल से?
अगर आप फोटोसाप मे एक्सपर्ट हैं और हर 2 – 3 दिनो पर न्या नया फोटो बनाने का तरीके को पोस्ट कर देते हैं तो भी आप एडवर्टाईजमेंट से पैसा कमा सकते हैं।

अपने साईट पर एडवर्टाईजमेंट करवाने के लिए कहीं जाने की जरुरत भी नही है, जब आप कुछ पोस्ट लिख लें, साईट पर विजीटर आने लगें(Daily 50+) तब आप BuySellAds.com पर जा कर एक एकाउंट बना लें और अपना साईट एप्रुव करा लें..

Our New Site www.Dewlance.com

कुछ मजेदार फ्लैस गेम

एक दो फ्लैस गेम हैं जीसे खेलने मे बहुत मजा आता है।

1. Color Blast – ईसमे जो म्युजीक है वो बहुत बढीया लगता है और ये गेम बहुत अच्छा भी है।
आप कितना भी परेसान हो एक बार हेडफोन लगा के आराम से ईसे खेल कर देखीये …
स्क्रिन साट:

ColorBlast को खेलने का मन है तो सर्च इन्जन मे इसको सर्च कर सकते हैं

2. बुस को जुता मारना 🙂 (एक दो नेता यहां के भी होते…)

बुस को निसाना लगाएं….   ईसके लिए  यहां चटका लगाएं 🙂

Our New Site www.Dewlance.com

ईमेल अब SMS पर पाएं – मुफ्त(Free email to sms सेवा)

क्या आप हर घंटे या समय – समय पर अपना ईमेल चेक करते रहते हैं, या ईसका ईन्तजार करते हैं की कही कोई नया कमेंट आया की नही?

अगर आपको कोई भी नया ईमेल आएगा तो आपको उसी टाईम मोबाईल पर वो SMS के रुप मे मिल जाएगा।

ये एकदम मुफ्त सर्वीस है।

कैसे ईमेल एलर्ट मोबाईल पर पाएं?
Way2SMS पर साईनअप करें और जब मोबाईल वेरीफाई हो जाए तो Way2sms मे लागईन करें।

अब उसमें उप्पर Email पर क्लिक करें और फिर उसमे अपना एकाउंट बनाएं(आपका ईमेल कुछ एसा होगा:  YourName@way2sms.com)
स्क्रीन साट देखें:

अब Mail Alert पर क्लिक करीए और फिर Activate Account पर क्लिक कर दें।

अब आपको जो भी ईमेल ईस्तेमाल कर रहे हैं उसको Way2SMS के ईमेल पर Farward कर दें।

Gmail एकाउंट को कैसे फार्वर्ड करें?
Gmail मे लागईन कर के >> Settings  >> Forwarding and POP/IMAP  >>  Forwarding: में Add a forwarding address मे Way2SMS का एकाउंट जोड दें, वेरीफाई करना नही भुलें।

अब टेस्ट करने के लिए अपने फारवर्ड किए हुवे ईमेल पर किसी अन्य ईमेल से फार्वर्ड करें।

Warning:  ईस सर्वीस पर पुरी तरह से डिपेन्ड नही हों और Way2SMS वाला ईमेल हर 14 दिन पर एक्टीवेट करना पडेगा

मै Dewlance.com  के एक ईमेल को फार्वर्ड किया हूं, कोई भी नया टिकट आता है तो SMS मिल जाता है। 

Our New Site www.Dewlance.com

Mortein: गलती से भी नही खरिदें

ब्लागर भाईयों,

विज्ञापन पर देखा की मोर्टीन सात गुना ज्यादा मच्छर मारता है ईसलिए यह ले लिया और २ – ३ दिनो से यही ईस्तेमाल कर रहा हूं, ईससे एक भी मच्छ्रर नही मरता है।

Rs.45 मे यह मोर्टीन नाम बेकार मच्छर मारने का लिक्विड मिलता है।

ईसको खरीदने मे सौ बार सोचें, मुझे लगता है की ये पानी है जिसमे अगरबत्ती का खुशबू मिला हूवा है।

अभी ईसके ओफिसीयल साईट पर रिपोर्ट कर के आ रहा हूं।
mortein.co.in  – लिखा है Australian लुई से पापुलर हूवा है और डोमेन  Mountain View, CA उडन तस्तरी जी के घर के पास का लगता है।

Our New Site www.Dewlance.com

ईमेल 2 SMS – ईमेल आपके मोबाईल पर

ईमेल टु मोबाईल: मे अगर आपको कोई ईमेल करता है तो आपके मोबाईल पर वो ईमेल SMS के रुप मे मिल जाता है

आपका ईमेल कुछ ईस तरह रहता है “YourMobileNumber@Example.com” और ना सिर्फ SMS प्राप्त कर सकते हैं, ईससे आप दुसरो को SMS से ही रिप्लाई कर सकते हैं लेकीन ईसमे एक ही प्रोबलम है जो ब्लागरों के लिए ठिक नही है, ये सर्वीस खरिदना पडता है।

Email 2 SMS से ब्लागरों को क्या फायदा?
 1. नए कमेंट SMS बन के आपके मोबाईल पर प्राप्त हो जाएंगे(उडन तशतरी जी को ईससे नुकशान हो सकता है 150 Comment = 150 SMS 🙂

2. नए कमेंट को मोबाईल से ही जवाब दे सकते हैं

मुझे तो अभी एक ही बढीया साईट मिला है जिसका प्राईज ठिक है लेकीन SMS लिमीट मे है।
१.  मोबी ईमेल से SMS तक

और भी साईट मिले लेकीन प्राईज आदी बहुत ज्यादा था(वो प्लान हमारे लिए नही थे, SMS से स्पैमींग करने वालो के लिए थे जैसे 1Lakh SMS @ Rs.20000 🙂

मुफ्त Email 2 SMS प्रोवाईडर?
Way2SMS है लेकीन 100 ईमेल मे 1 हि ईमेल आपको मिलेगा, बेकार है

ये भी देखीये, Wikipedia का लिस्ट, ईसमे कई प्रोवाईडर हर SMS के लिए कुछ पैसे भी काटते होंगे
http://en.wikipedia.org/wiki/List_of_SMS_gateways

Our New Site www.Dewlance.com

रिसेलर होस्टिंग के साथ मुफ्त बि्लींग स्क्रिप्ट(Blesta Billing Script)

अगर आप अपना रिसेलर होस्टिंग खोलना चाहते हैं तो आपको एक बिलींग स्क्रिप्ट की जरूरत पडेगी जिससे आप ओर्डर लिंक दे सकते हैं, क्लाईंट को मैनेज कर सकते हैं आदी….

लेकीन कई लोग सिर्फ रिसेलर होस्टिंग के ही पैसे दे सकते हैं ईस वजह से वो अपना रिसेलर होस्टिंग साईट खोलते ही नही है।

तो आईए ईसका सामाधान बता दूं, मेरे पास एक Blesta का लाईसेंस है जो मै अपने किसी नए क्लाईंट को दुंगा।

ये लाईसेंस अगर आप Blesta के साईट से लेंगे तो आपको Rs.540 अलग से देना पडेगा और वहीं अगर आप Dewlance.com से खरीदेंगे तो आपको ये किसी भी रिसेलर होस्टिंग के साथ मुफ्त मे मिलेगा, धयान रहे सिर्फ एक ही लाईसेंस है

मुफ्त मे कैसे ले Blesta का लाईसेंस कैसे लें?
 रिसेलर होस्टिंग खरीदने से पहले आप KVM Windows VPS जमा करीए, अगर Blesta लाईसेंस कोई और नही लिया होगा तो मै आपको रिपलाई मे बता दूंगा.

Our New Site www.Dewlance.com

मैने बनाया Windows प्रोग्राम जो निकालता है Simple Interest

🙂

ये मैने बनाया है जिसमे अगर आप

Principle Ammount:
Rate of Interest:

और Time डालेंगे तो सिंपल ईन्ट्रेस्ट निकाल देगा।

ईसे एब बार खोलने पर एक ही प्रशन का उत्तर निकाल सकते हैं, फिर ईसको बंद कर के फिर से चालु करना पडता है।

या आप मंटीपल बार खोल सकते हैं।
ये देखीए:….

आप ईसे यहां से डाउन्लोड कर सकते हैं, ये बहुत कम बाईटस मे मेमोरी का ईस्तेमाल करता है।

मैने ईसका नाम Simple Interest  रखा है, आईकन नही डाल पाया ईसमें ईसलिए ईसका कोई आकन नही है।

Our New Site www.Dewlance.com

मात्र 3MB का Operating System – दुनीया का सबसे छोटा OS(अपने कंप्युटर पर चला सकते हैं)

दुनीया का सबसे छोटा ओपरेटींग सिस्टम, सिर्फ 3MB मे ओपरेटींग सिस्टम, ये कैसे मुम्कीन है।

KolibriOS – एक एसा ओपरेटींग सिस्टम है जो मात्र 3MB का है और ईसे ईन्सटाल करना तो बहुत आसान है, कुछ करना ही नही है –   बुटेबल सि्डी डालीए या.ISO और सब काम ये खुद ही कर देगा।

ईसे आसानी से ईन्सटाल कैसे करें?
पहले आप मेरे पिछले पोस्ट से Virtual PC का साफ्टवेयर अपने कंप्युटर मे डाल लें ताकी आपको ईसको ईस्तेमाल करने के लिए अपना कंप्युटर फारमेट नही करना पडे।

अब  KolibriOS  को यहां क्लिक कर के डाउन्लोड करें।  और ईसके बाद आपको ईसको Extract करने के लिए 7z Extractor डाउन्लोड करना पडेगा,   7z extractor को ईन्सटाल करने के बाद उसको खोलें और उसके बाद KolibriOS  को उससे एक्सट्रेक्ट कर दें।

एक्सट्रेक्ट करने के बाद आपको एक उसमे .ISO नाम का फाईन दिखेगा उसे डेस्कटाप पर ला दें या वहीं रहने दें।

अब VirtualPC खोलें और अपने द्वारा बनाए Virtual pc को स्टार्ट कर दें। और अब आपको एक DOS जैसा प्रोग्राम दिखेगा, उसमे निचे एक CD का आईकन बना होगा उसपर राईट क्लिक करें और .Run from .ISO पर क्लिक करें, जैसे ही आप KolibriOS का .ISO फाईल सलेक्ट करेंगे तब kolibriOS ईन्सटालेसन चालु कर देगा और ३० second के अंदर ईन्सटाल को कर चलने भी लगेगा।

उसमे बहुत बढीया बढीया कुछ गेम भी है जो बहुत पापुलर हैं, उन गेमो का लुफ्त उठाईए…

Our New Site www.Dewlance.com

XP के अंदर Linux या कोई और OS कैसे डालें? Virtual PC in your XP

कैसा रहेगा अगर Microsoft XP के अंगर एक और ओपरेटींग सिस्टम डाल के चलाएं या Ubuntu, Mac आदी Operating system डाल के चलाएं? मजेदार है ना?

कभी एसा देखे हैं?

ईसके कुछ फायदे

  • आप जहां पर भी उसको रोक दें वो वहीं वैसी सथीती मे सेव हो जाता है और बाद मे जब उसको खोलेंगे तो उसी स्थीति मे मिलेगा।
  • अगर आपको कोई और ओपरेटींग सिस्टम चलाना हो तो आपको कंप्युटर फिर से चालु या बंद करने की जरूरत नही है।
  • किसी को सिखाना हो की कैसे फार्मेट मारते हैं
  • कोई भी प्रोग्राम वैसे ही मिले जैसे पिछली बाद छोडे थे
  • XP के साथ साथ कोई और भी OS चलाना हो जैसे उबंटू, आदी..
  • कोई भी साफ्टवेयर को ईसकी मदद से एक कंप्युटर से दुसरे कंप्युटर मे डाल सकते हैं।

 

XP के अंदर Virtual PC कैसे डालें?

पहले यहां क्लिक कर(31MB) के Virtual PC डाउन्लोड करें, ईन्सटाल करने के बाद ईसको खोलें।
 
ईसको खोलने के बाद दाई तरफ “New…” बटन को दबाएं

 

अब Next पर दबाएं, फिर New Virtual Machine Wizard मे Use Default Setting वाला ओपसन चुनें और Next दबाएं, फिर Finish बटन को दबाएं।

अब Virtual PC को खोलने पर आपके द्वारा बनाया ओपसन दिखेगा उसपर क्लिक करें और फिर सेटींगस पर क्लिक करें।

अब सेटींग मे जाने के बाद Memory पर क्लिक करें और कम से कम 128MB सेट कर दें, फिर Hard Disk 1, Hard Disk2 मे से किसी भी एक पर क्लिक करें।

Virtual Hard Disk Wizard पर क्लिक करें >> Next फिर Next >> फिर Next >> अब Browse  पर क्लिक करें और जहां भी आपको Virtual हार्ड डिस्क बनाना हो वहां जाएं और Save कर दें और अब ओको दबा कर बाहर आ जाएं।

अब आपने जो Virtual PC बनाया था उसको सलेक्ट कर के Start  पर क्लिक कर दें।

अगर कोई एरर आए और जल्दी से बन्द हो जाए तो वापस सेटींग मे जा कर Memory को बढा कर देखें, अगर फिर भी स्टार्ट नही होता है तो फिर मेमोरी को आधा कर दें जैसे 80MB और फिर स्टार्ट करें।

अब आपको जो भी ओपरेटींग सि्स्टम डालना हो जैसे उबंटु आदी कोई भी OS तो उसका बुटेबल सिडी अपने कंप्युटर मे डालें और जो DOS जैसा विंडो खुला है उसके निचे CD का आईकन होगा, उसपर राईट क्लिक  करने के बाद Control Physical CD/DVD पर क्लिक करें और फिर उपर मेन्यु मे Action मे जा क Reset पर क्लिक कर के अपना OS ईन्सटाल कर लें।

अब आप कभी भी उस डाले हुवे OS को चला कसते हैं।

अगर आप बंद करना चाहते हैं और सारे काम को उसी स्टेट पर सेव करना चाहते हैं तो Turn off के ओपसन के जगह पर Save Stats को सलेक्ट कर दें और ओके कर दें।

Our New Site www.Dewlance.com
Exit mobile version