Windows 7 मे “God Mode” ईनेबल कैसे करें?

Windows 7 और XP मे मुझे ज्यादा अच्छा यही लगता है की Win7 मे कई सारे फंसन हैं जो आसानी से ईस्तेमाल कर सकते हैं जैसे फाईल, प्रोगाम, आदी को स्टार्ट मेन्यु मे सर्च कर सकते हैंं और एसा ही एक और फंसन है जिसे “God Mode”.

God Mode मे आप Windows 7 के सभी कंट्रोल एक जगह से कंट्रोल कर सकते हैं।

Windows 7 मे कैसे ईनेबल करें God Mode?
1. डेस्कटाप पर एक नया फोल्डर बनाएं।

2. अब ईस फोल्डर को रिनेम कर के उसका नाम रख दें God Mode.{ED7BA470-8E54-465E-825C-99712043E01C}

3. अब आप देखेंगे की आपके फोल्डर का आईकन रिनेम करने के बाद बदल गया है।

अब आप जब जाहे ईस आईकन पर क्लिक कर के God Mode एस्सेस कर सकते हैं और कोई भी सेटिंग बदलने के लिए कंट्रोल पैनल  मे जाने की जरुरत नही होगी और अन्य सेटिंग भी हैं जो कंट्रोल पैनल मे नही मिलते वो भी ईसमे आपको मिल जाएगा।

फेकने से पहले सोचें, खराब कंप्युटर/प्रिन्टर मे सोना होता है

कंप्युटर खराब हो जाता है और फिर ठिक होने का कोई तरीका नही होता है तो हम अपने कंप्युटर को या तो किसी कंप्युटर के दुकान पर जा कर दे देते हैं या कबाडी वाले को देते हैं और प्रिंटर के Cartridge को तो यूं ही फेक देते हैं लेकीन ये जान कर आपको हैरानी होगी की कुछ पार्ट्स मे सोना या चांदी मिला होता है।

CPU Chip और मदरबोर्ड: (Gold/Silver,etc)

पुराने कंप्युटर के CPU चिप मे सोना की मात्रा ज्यादा होती थी लेकीन अब बहुत कम होता है फिर भी एक चिप का value Rs.100 से Rs.180 तक का हो सकता है पर ईसको निकालना आसान नही है फिर भी अगर आपके पास 5000 से 6000+ खराब चिप हैं तो अलग बात है।

 Printer Cartridge:

प्रिंटर के Cartridge मे भी ये थोडा बहुत मिला होता है।

मेरा नया वेबसाईट – Dewlance.in India Hosting

डिवलेंस.com से भारत मे प्रचार करने मे बहुत मुस्कील होता था, कोई भी कस्टूमर जो हमारे देश का होता था वो सबसे पहले यही पूछता था की “USD 1” हमारे करेंसी मे कितना होता है, यस सवाल सुनते ही Calculator खोजना पडता था और वह वेबहोस्टिंग या डोमेन लेने मे कम रुची रखता और Currency Conversion मे ज्यादा जिससे दोनो को बहुत परेसानी होती थी और ईनकम टैक्स भरते समय तो और भी हालत खराब हो जाता था।

Dewlance.in – मैने ईसपर एक नया वेबसाईट होस्टिंग  का प्लान बनाया है और ईसपर जो प्रोडक्ट हैं उनका प्राईज “Rs.” मे है, भारत के क्लाईंट के लिए अलग से बिलींग सिस्टम है और साईट SSL से प्रोटेक्ट रहेगा।

कुछ सर्वर बैंगलोर और दिल्ली मे मिल गए हैं जहां Indian साईट होस्ट करने का प्लान है लेकीन ईस प्लान पर बाद मे काम करूंगा।

क्यों लोग डरते हैं भारतीय वेबहोस्टिंग कंपनीयों से?
अगर आप गुगल मे सर्च करेंगे तो पाएंगे की कई भारतीय होस्टिंग कंपनीयां पहले कस्टुमर के साथ धोखा करते थे लेकीन धिरे धीरे कंप्टीसन बढा और डिमांड भी बढा ईसलिए बाहर की कंपनीयां जैसे होस्टगेदर आदी हमारे देश मे आ गए और फिर यहां के मार्केट सेयर को  बहुत ही आसानी से अपने कबजे मे कर लिये।

भाहर की कंपनीयां यहीं के सर्वर ईस्तेमाल करते हैं, यही के लोगों को कस्टूमर सपोर्ट मे रखते हैं बस फर्क यही होता है की कंपनी का CEO विदेसी होता है लेकीन फिर भी आपको गुगल मे बाहरी कंपनीयों के खिलाफ भी कंपलेन मिल ही जाएगा।

Dewlance.com और .in मे थोडा सा ही फर्क है।
साईट का कांटेन्ट बदलने मे बहुत मेहनत लगता है ईसलिए कई पेज हटा कर सिर्फ कान्टेन्ट बदला है।  वैसे Billing साफ्टवेयर अलग रहेगा और Payment गेटवे के लिए भी फार्म भर दिया हूं।

बाहरी कंपनीयों को टैक्स मे छुट
अगर आपका कंपनी बाहरी है तो आपको Service Tax(12.36%) नही देना पडेगा ईसलिए ईनको Competition देने वाला कोई कंपनी नही है भारत मे 😉

Our New Site www.Dewlance.com

कंप्युटर देर से चालु/बंद होता है या देखें की आपके PC मे क्या प्राबलम है

चाहें आपका कंप्युटर कितना भी न्या या बेहतर क्यों ना हो फिर भी ये प्राबलम किसी भी कंप्युटर मे हो सकता है।  यहां तक की जो “हार्ड डिस्क” के जगह तेज “SSD डिस्क” का ईस्तेमाल करते हैं उनके कंप्युटर मे भी यह परेसानी हो सकती है।

अगर आप Windows 7 का ईस्तेमाल करते हैं तो आप यह आसानी से चेक कर सकते हैं की आपके कंप्युटर मे क्या प्राबलम है और क्यों देर से चालु, बंद होता है और क्या कोई अन्य दिक्कत भी है।

Windows 7 मे कैसे पता करें की क्या दिक्कत है आपके कंप्युटर मे? 

 Start Menu >> Control Panel >> Performance Information and Tools(नही मिले ये आपसन तो कंट्रोल पैनल मे सर्च कर सकते हैं)

Performance Information मे  “Advanced Tools” पर क्लिक करें।

एडवांस टूल मे आपको दिखेगा की आपके कंप्युटर मे क्या प्राबलम है, जैसे की आप देख सकते हैं की ईसमे 2 issue दिख रहा है, एक Sleep mode resume होने पर कोई Drivers की वजह से परेसानी हो रही है और दुसरा लिखा है की Visual setting मे कुछ बदलाव करने के लिए। अगर जानना चाहते हों की कौन से साफ्टवेयर/Driver कि वजह से प्राबलम आ रहा है तो उसपर क्लिक करें और पुरा डिटेल दिख जाएगा फिर उसको ठिक कर दें।

लेकीन ईस पोस्ट मे तो यह बताने वाले थे की कंप्य़ुटर देर से बंद/चालू क्यों होता है?
पहले उप्पर बताए तरीके से अपने कंप्युटर को जांच लें, अगर उसको ठिक करने के बाद भी देर से PC चालू/बंद होता है तो अब जरुरत है पता करने के लिए की किस वजह से देरी होता है।

कंप्युटर चालू/बंद होने पर प्रोसेस लिस्ट कैसे देखें?
कुछ  Antivirus या कोई साफ्टवेयर कि वजह से भी कंप्युटर बंद होने मे देर लगता है लेकीन आप Process देख कर पता कर सकते हैं कि किस वजह से देर होता है।

Start Menu >> सर्च करें “Regedit.exe” और उसमे यहां जाएं

HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows\CurrentVersion\Policies\System
 
अगर ईसमे आपको "VerboseStatus" दिखे तो उसपर "राईट क्लिक" कर के "Modify" पर क्लिक करें और उसमे 1 टाईप कर के "OK" कर दें और अगर VerboseStatus नही मिले तो वहीं पर Blank एरीया मे "राईट क्लिक" कर के "New" >> "DWORD (32-bit) Value" पर क्लिक करें, उसको रीनेम कर के "VerboseStatus" कर दें। फिर उसपर राईट क्लिक करके "Modify" पर क्लिक करें और उसमे 1 टाईप कर के "OK" कर दें
 
 
अब अगर आप कंप्युटर बंद या चालू करेंगे तो आपको प्रोसेस लिस्ट दिखेगा की क्या बंद या चालू हो रहा है।
 














आज के लिए आपको ईतना ही Tuition मिलेगा।

मेरा नया साईट: Site SEO analyzer, IP Address checker, domain pagerank, facebook total share count

मेरे ईस साईट से आप अपने साईट के या दुसरे साईट के कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  

1. अपने कंपयुटर का IP Address चेक करें।
 URL: http://autoinstall.net/ip
  

2.  SEO Analyzer
–  Google का पेजरैंक चेक करें

–  Alexa का रैंक
–  वेबसाईट आ एज(Age)
– Domz Listening चेकर

SEO रिपोर्ट जनरेत कर के PDF फाईल मे सेव कर सकते हैं।
साईट ओनलाईन है या आफलाईन (अगर आपका आईपी ब्लाक हो या कोई साईट नही खुल रही हो तो ईससे चेक करते हैं की क्या सिर्फ आप ही वो साईट नही खोल पा रहे हैं)
–  Response Time – वेबसाईट स्पिड टेस्ट

Meta Tags चेकर – साईट का Keyword, Description अगर Limit से ज्यादा है तो उसे ठिक करना चाहीये ताकी आपके साईट पर  अधीक से अधीक विजीटर सर्च ईंजन की मदद से आ सकें।

SEO stats: 
– गुगल बैकलिंक चेकर
– गुगल Index चेकर
– Bing बैकलिंक चेकर
– Dmoz Listening Checker


 डामेन WHOIS Information – वेबसाईट किस्के नाम पर रजीस्टर है, आदी
डामेन किसने रजीस्टर किया है, उसका नाम, डामेन रजीस्ट्रार, नेम सरवर, डामेन कर रजीस्टर हुवा था, एक्सपायरी डेट

Host Information
डामेन का IP Address, किस देश मे होस्ट किया हुवा है और ISP कौन है:












Server IP Blacklist  चेकर – क्या आपके साईट का IP Address स्पैम, आदी मे ब्लैकलिस्ट है?












Facebook, Google+, Delicious, Twitter, आदी पर आपका साईट कितनी बार सेयर और लाईक किया गया है।
फेसबुक पर आपका साईट कितनी बार सेयर हुवा है, लाईक किया गया है और कमेंट
– Google+, Delicious और Tweet कितनी बार हुवा है
– StumbleUpon और Linkedin














PDF Report जनरेट करने पर उसमे ये भी बताता है की आपके साईट का Robots.txt और Sitemap फाईल है या नही।
ये साईट हिन्दी भाषा मे भी उपल्बध होगा।

Our New Site www.Dewlance.com

Android: फोन करने वाले का लोकेशन जाने

कई बार हम Unknow नंबर से फोन उठाते हैं पर अंदाजा नही होता है की कौन हो सकता है और परेसानी तब होती है जब अगर आप नौकरी करते हों और फोन आपके बास का निकले और उप्पर से टि.वी आदी का बैकग्राउंड मे सोर मच रहा हो या किसी से आपने उधार लिया हो और वो फोन कर रहा हो।

अगर आप एन्ड्राईड मोबाईल का ईस्तेमाल कर रहे हैं तो  Android का एप्लीकेसन डाल सकते हैं जो काल आते समय स्क्रिन पर डिस्पले करेगा जिसमे “City” का नाम दिखाएगा जिससे आपको थोडा बहुत अंदाजा हो सकता है की कौन हो सकता है या कमसे कम पता तो चलेगा की कहां से आ रहा है।

धयान रहे, ये लाईव लोकेसन नही बताता है। अगर Sim कार्ड बैंगलोर का है और वो दिल्ली मे है तो लोकेशन बैंगलोर बताएगा। यानी जहां का “सिम कार्ड” वहां का लोकेशन आएगा।

 

ईस Application को कैसे डाउनलोड करें?
यहां क्लिक कर के आप ईसे डाउन्लोड कर सकते हैं या गुगल Play मे जा कर सर्च करें “ShaPlus Caller Info” और वहां से ईसको ईनस्टाल कर लें।

क्या अन्य मोबाईल जैसे Windows Mobile, आदी मे एसे अप्लीकेशन मिल सकते हैं?
पुराना वाला कोई मोबाईल हो तो उसमे सायद एसा साफ्टवेयर नही डाल सकते हैं लेकीन आप उस मोबाईल के “App Store”  पर “Caller Info” आदी सर्च कर के देखें और सायद कोई “Application”  जरुर मिल जाए।


सावधान: सिर्फ Official साईट से ही ये सब एप्प्लीकेशन डाउन्लोड करें और एन्टीवायरस से Scan करना नही भूलें।

Our New Site www.Dewlance.com

मेरे Android के किताब को 10 हजार लोगो ने डाउनलोड किया (37 Business Idea in Hindi)

एक एन्ड्राईड का App बनाया था, हिन्दी भाषा मे मैने ईस किताब को लीखा था जीसमे 37 तरह के बिजनेस आईडीया थे।

ईसको मैने एडवर्टाईज नही था किया लेकीन जब आज गुगल एन्ड्राईड मे लागईन कर के देखा तो 10,000  डाउनलोडस दिखा रहा था।

क्यो की ये एप्प्लीकेसन अंग्रेजी भाषा मे नही था ईसलिए अंग्रेजो ने ईस एप्प्लीकेसन को रिव्यू मे 3 Star दिये और भारतीय लोगो ने 5 Star दिये।

ईसको पढ कर कई लोगो ने मुझे ईमेल किया और कई सुझाव भी दिये लेकीन ईस एप्प्लीकेसन मे मुझे कुछ आगे नही लिखना है ईसलिए ईसको अब अपडेट भी नही करना चाहता। (चैप्टर क्लोज)

डाउन्लोड लिंक ये रहा।

 

Our New Site www.Dewlance.com

ब्लागर मे फेसबुक लाईक और सेयर बटन कैसे लगाएं?

वैसे तो ब्लाग पोस्ट किये हुए बहुत दिन हो गए लेकीन अगर कोई नया ब्लागर ब्लागींग के जाल मे फस जाए और कोई ब्लागर से संबधीत  प्रश्न पुछे तो जवाब जल्दी से जल्दी देना चाहीए।

फेसबुक का “सेयर बटन” ब्लागर/Blogspot मे कैसे लगाएं? 
Blogger.com मे लाग-ईन करने के बाद “More Option” पर क्लिक करें और फिर मैन्यू मे “Templates” पर क्लिक कर दें।

(अगर ये ओपसन खोजने मे मुस्कील हो रहा हो तो निचे स्क्रिनसाट देखें)
















Templates वाला पेज जब खुल जाए तो आपको “Edit HTML” के ओपसन पर क्लिक करें।

अब HTML का कोड आपको एक बाक्स मे दिखेगा, बाक्स के अंदर एक बार कहीं भी “लेफ्ट क्लिक” करें( हमेसा हम लेफ्ट क्लिक ही करते हैं और राईट क्लिक का बहुत कम उपयोग होता है hehe..)

अब Ctrl+F किबोर्ड पर दबाएं और फिर उसके अंदर एक “सर्च बाक्स” खुल जाएगा उस सर्च बाक्स मे ये <data:post.body/> पेस्ट कर दें  और फिर “Enter” दबाएं और फिर दोबारा “Enter” दबाएं और <data:post.body/> के उप्पर ये जो मैने निचे कोड दिया है फेसबुक सेयरवाला वो पेस्ट कर दें।   

 

(ईस स्क्रिनसाट मे देख सकते हैं, पहले मैने सर्च किया है <data.post.body वाला कोड, दो बार एनटर दबाया है ताकी दुसरे वाले <data.post.body के कोड पर सिधा पहुच जाउं फिर उस कोड से पहले फेसबुक वाला कोड डाल दिया हूं)

अब “Save Template” पर क्लिक कर दें और फिर आपके हर पोस्ट के साईड मे सेयर बटन दिखने लगेगा।




फेसबुक लाईक बटन कैसे लगाएं?

जैसे सेयर वाला बटन लगाया है वैसे ही “लाईक” वाला बटन भी लगा सकते हैं। बस जो मैने फेसबुक का कोड दिया है उसके बदले आपको  फेसबुक के डेवलपर सेंटर पर जा कर अपने साईट का पता आदी डाल कर अपना कोड बनाना होगा जो की बहुत ही आसान है।

फेसबुक पर लागईन करें, फिर ईस पेज पर जाएं और “URL to Like” वाले आपसन मे अपने ब्लाग का पता डालें और लेआउट आदी को चुने फिर “Get Code” पर क्लिक कर दें और “IFRAME” वाले टैब पर क्लिक कर के उस कोड को जैसे मैने उप्पर वाला कोड दिया है उसके बदले वो कोड डाल दें।

 


 

 

Our New Site www.Dewlance.com

Firefox मे JavaScript ईनेबल डिसेबल कैसे करें?

पुराने वाले फायरफाक्स मे जावा स्क्रिप्ट ईनेबल/डिसेबल करना तो आसान था लेकीन नए फायरफाक्स मे “जावा स्क्रिप्ट” को ईनेबल/डिसेबल करने का आपसन “Tool” मेन्यु से ये आपसन हट गया है।

जावा स्क्रिप्ट डिसेबल करने के कई वजह हैं ईसलिए ये आपसन अधीकतर लोग उपयोग करते हैं।

नए फायरफाक्स मे जावा स्क्रिप्ट ईनेबल/डिसेबल कैसे करें?


1. फायरफाक्स के एड्रेस-बाक्स मे about:config टाईप कर के किबोर्ड पर एन्टर बटन दबाएं।

2. एन्टर दबाने के बाद एक वार्नींग आएगा “This may void your warranty” उसके निचे “I’ll be careful, I promise” पर चटका लगाएं। (चटका = क्लिक)

3.  अब “Search” बाक्स मे लिखें javascript.enabled और फिर लिखने के बाद javascript.enable वाला आपसन आपको उसके निचे दिखेगा।

4.  javascript.enabled के उप्पर राईट क्लिक कर के “Toogle” पर क्लिक करेंगे तो “default” status से “user-set” पर बदल जाएगा या javascript.enabled के आपसन पर दो बार लेफ्ट क्लिक भी करने पर आपसन ईनेबल/डिसेबल हो जाता है। अगर जानना है की जावा-स्क्रिप्ट ईनेबल है या डिसेबल तो value फिल्ड को देखें, False है तो ईसका मतलब जावा-स्क्रिप्ट डिसेबल है और True है तो ईनेबल है।

Our New Site www.Dewlance.com

आपका डाटा, फेसबुक, जिमेल सब अमेरीका ने चुरा लिया है और Windows OS मे बैकडोर डाला है ताकी कंपनीयों पर नजर रख सके

सायद आपको पता ही होगा कि अमेरीका की NSA(National Security Agency), FBI आदी एजेंसियों का सच सामने आ चुका है और धीरे धीरे खुलासा होता जा रहा है।

दुनीया का अधीकतर कम्युनीकसन अमेरीका से ही होता है और ईसी का फायदा उठाते हुवे अमेरीका ने एक “PRISM”, “XKeyscore” और “Tempora” नाम का प्रोग्राम चलाया जिसमे ये ईनटरनेट और फोन से होने वाले गतीविधीयों को रिकार्ड करने लगे और कई अमेरीकन कंपनीया ईसमे सामिल हो गई। ईन कंपनीयों का लिस्ट ये रहा।

1. Microsoft
2. Yahoo
3. Google
4. Facebook
5. PalTalk
6. Youtube
7. Skype
8. Aol
9. Apple

अगर आपका एकाऊंट/ब्लाग/अदी कुछ भी ईन कंपनीयों मे है तो समझ लें की आपका भी NSA/FBI वालो ने ईमेल पढा है, आपके पासवर्ड आदी रिकार्ड कर लिया है। फ़ेसबुक का पुरा एकाउंट भी रिकार्ड करते हैं चाहे उसमे आप कोई भी गतीवीधी किया हो। आपका सर्च हिस्टरी आदी।

जरमनी ने लोगो को सावधान किया है की Windows 8 मे बैकडोर साफ्टवेयर डाला है जिससे NSA/FBI के लोग आपके कंप्युटर को भी कंट्रोल कर सकते हैं। आपके हार्ड डिस्क का डाटा ले सकते हैं और कंपनीयों की सिकरेट जानकारी  को भी ले कर उसका कोई भी ईस्तेमाल कर सकते हैं।

एप्पल का फोन चाहीये? मुफ्त मे Google Talk, Yahoo messenger या Gmail SECURE Drive?

Google Search: जो भी सर्च करते हैं उसे NSA/FBI वाले छिपके रिकार्ड करते हैं
Facebook: आपका परसनल चैट भी पढते हैं
Skype:  विडीयो चैट, चिट आदी सब को पढते हैं और देखते हैं

अपने सर्च ईंजन को अभी बदलें, Bing, Google Search आदी के जगह http://duckduckgo.com या www.ixquick.com का ईसतेमाल कर सकते हैं।

– ईसको हलके मे बिलकुल नही लें। आपके डाटा का गलत ही ईस्तेमाल करेंगे। एसे घटीया कंपनीयो से दुरी अभी बनाईए। लिस्ट दिया ही हूं और United States का सामान/साफ्टवेयर आदी का ईस्तेमाल धीरे धीरे बंद करें।

Our New Site www.Dewlance.com
Exit mobile version