मेरा नया फोरम और नया हिन्दी साईट

मेरा न्या फोरम तो पुराना हो गया है पर मैने अभी कुछ दिनो पहले उसको SMF से MyBB Forum मे कन्वर्ट किया|

फोरम लिंक:  Dewlance.com/Forum

अब मै एक नया हिन्दी साईट लाने वाला हूं|

उसमे सबकूछ हिन्दी मे होगा और कई स्क्रिप्ट जो ईंगलीश मे होते हैं मै उसे हिन्दी मे बदल कर वहां पर डाउन्लोड के लिये डाल दूंगा

  • हर पोस्ट बढीया और काम वाला होगा
  • हिन्दी को आगे बढाने के लिये ये साईट मै बना रहा हूं, मेरे पास पहले से हि २ – ३ साईटें हैं पर मै उसे सिर्फ हिन्दी के लिये ही बना रहा हूं

डोमेन? वैसे एक डोमेन मिला है पर वो पहले से हि रजीस्टर है

क्या क्या रहेगा उसपर?

  • हिन्दी मे स्क्रिप्ट
  • हिन्दी मे स्पोर्ट और फोरम
  • हिन्दी मे हिन्दी ज्ञान 🙂
  • जितना हो सकता है मै उसे हिन्दी मे बदल दूंगा

अभी साईट का स्ट्रक्चर बना रहा हूं यानी ढाचा 🙂

एसा जिससे आसानी से चलाया जा सके और लोगो को पूरे साईट का स्ट्रक्चर एक हि बार मे विजीट करने प र समझ आ जाए(साईट मैप)

🙂

Our New Site www.Dewlance.com

नया फोरम और हिन्दी ब्लाग स्क्रिप्ट?

🙂 अभी मै अपने होस्टिंग साईट के फोरम को FMS फोरम से PHPBB फोरम मे बदलने जा रहा हूं।

ईसलिये मैने हिन्दी ब्लाग का स्क्रिप्ट वाला काम अभी कूछ दिनो के लिये टाल दिया हूं।

अभी मैने Dewlance.com/Forum को यहां Dewlance.com/Forums मे कंन्वर्ट कर के फिर से ईसे उसी पूराने वाले फारम के जगह डाल दूगा

🙂

ईसमे मै कोंटेक्ट अस फोर्म डालने का तरीका बताऊंगा ईसका डिमो आप मेरे डिवलेंस के कोंटेक्ट अस फोरम मे देख सकते हैं
dewlance.com/contactus

Our New Site www.Dewlance.com

वेब होस्टिंग से कुल कमाई – भारत मे Dewlance :)

कुछ दिनो से मैने वेबहोस्टिंग साईट पर ध्यान देना छोड दिया था क्यो कि नए साईन-अप रूक से गै थे। पर अभी कूछ दिनो पहले फिर से सब ठिक हो गया।

आप आपको दिखाता हूं अपने वेबहोस्टिंग की कूल कमाई।

Monthly: $38.39 USD = करीब Rs.1500
Quarterly: $0.00 USD
Annually: $79.97 USD = करीब Rs.3800
Biennially: $0.00 USD
Est. Annual: $540.65 USD = Rs…. :))))))) हसी आ रही है

:)))) ईस्टिमेट एनूवल: हा..हा.. ये गलत है, एसे ही निकाल दिया है।

ये मंथली ईसलिये कम दिख रहा है क्यों की ये अभी शूरुवात है।


वैसे मैने जब ये वेब होस्टिंग का साईट खोला था तब मैने बहुत बडा गलती कर दिया था।


$60   — 4 – 5 दिने मे आ गए थे और उनका मैने सही उप्योग नही किया, उनको फेक दिया यानी कई सारे डोमेन खरीद लिये और वो सारे पैसे बेकार गै। यही ईन पैसे को मै एडवर्टाईजींग मे लगाता तो बहुत काम आता या ईतने मे एक टेम्पलेट खरीद लेता या कूछ भी करता जो मेरे साईट मे ही लगता तो बहुत अच्छा होता 🙂




एक नई बात:



अब मेरा साईट धीरे धीरे ईंडीया मे भी फैलता जा रहा है, क्यों की वेब होस्टिंग प्लान दूसरे देशो के लोगो ने ज्यादा लिया है और भारतीय 3 – 4 ही थे पर अब धीरे धीरे भारत के लोगों की काऊंटीग बढती जा रही है।



Our New Site www.Dewlance.com

सावधान: एक क्लिक मे Gmail हैक

क्रुप्या ध्यान दें: ये पोस्ट सिर्फ नालेज के लिये है, अगए कोई ईसका ईस्तेमाल करेगा तो वो खूद ही ईसका जिम्मेदार रहेगा और हां अगर आपको एसे ईमेल मिलें तो क्रुपया उसे जल्दी से जल्दी Delete कर दें अनयथा आपको हानी हो सकती है।

अब सावधान हो जाईये, आपके सिर्फ एक क्लिक करने पर आपका Gmail Acccount हैक हो जाएगा।

ये नया तरीका है और किसी ने ईसपर ध्यान नही दिया है।

आपको एक ईमेल मिलेगा की “Your Gmail account Activation, Confirmation” और ये ईमेल स्पैम या फिसींग ईमेल नही रहेगा, ये एकदम ओरीजनल ईमेल रहेगा।


ये ईमेल कौन कर सकता है?
ये आपका ईमेल Orkut या आपके Blog से  ले सकते हैं


कैसे होता है एक क्लिक मे हैक?

एक नया Gmail Account बनाएं और जिसका भी ईमेल हैक करना हो उसका ईमेल अल्टरनेटीव ईमेल मे भर दें और ओके कर दें।



अब उस बेचारे को एक ईमेल मिलेगा की “Your Gmail Account Activation. Confirmation और जैसे ही वो उसपर क्लिक कर देंगे बस आपको  ईमेल मिल जाएगा की Address Confirmed और फिर क्या, जिमेल का पासवर्ड रिकवरी का ईस्तेमाल करें और उस ईमेल को उसमे भर दें और आपको उनका पास्वर्ड रिसेट लिंक मिल जाएगा और अब आप उनके ईमेल मे लागईन कर सकते हैं




सावधान: अगर कोई एसे हैक करने की कोशीस करे और वो ही पासवर्ड रिसेट का ओपसन ईस्तेमाल कर दे तो बस हैक करने वाले का ही ईमेल हैक हो जाएगा 🙂


ध्यान रहे ब्लागर भाईयों: कोई भी एसा ईमेल आए तो आप उस ईमेल को सिधे डिलीट कर दें और Junk Folder से भी डिलीट कर दें, अगर आपने उतसूक्ता मे ईमेल मे दिये हूवे लिंक पर क्लिक कर दिये तो आपका ईमेल हैक हो जाएगा और वो आपके ईमेल का गलत ईस्तेमाल भी कर सकता है




खतरा: ईस ट्रिक से दोनो ही एक दूसरे का ईमेल हैक कर सकते हैं और ईसी कारण हैकर नए नए ईमेल का ईस्तेमाल करते हैं ताकी उनको कोई नूकशान नही हो।


एसे ही दो ईमेल मूझे मिले थे और उन हैकर के ही ईमेल हैक हो गै :)))


Our New Site www.Dewlance.com

सावधान: आपका पासवर्ड “******” कोई भी देख सकता है।

क्या आप सोच रहें हैं की आपका पासवर्ड जो एसे दिखता है “********” उसे कोई नही देख सकता है?

 

अब हो जाईये सावधान!

आप अपना पासवर्ड किसी दूसरे कंप्युटर मे डाल कर छोड तो नही देते हैं ना और जो उस Computer पर बैठा रहता है उससे कह देते हैं की थोडा Log out  कर देना।
कहां कहां गलती करते हैं?
  • ओफीस मे
  • साईबर कैफे में
  • किसी परीचित के कंप्युटर पर
  • और कहीं


कैसे देखें “*******” वाले पासवर्ड?
🙂 नही बताने पर कई ब्लागर बंधू नाराज हो जाते हैं और ईमेल कर के पूछते हैं जिससे उनका किमती समय खराब होता है।

  • सबसे पहले तो आपको ईस लोगीन पेज पर जाना होगा जहां लागईन मे पासवर्ड भरते हैं जैसे Yahoo  Login Page – Blogger – Gmail login पेज या कोई भी लोगईन पेज हो।

 

  1. अगर पहले से ही किसी ने लागईन डिटेल्स डाल दिये हैं तो बस पेज पर कहीं खाली जगह पर राईट क्लिक करें (स्क्रिन साट मे देख सकते हैं)
  1. अब जो मेन्यू दिखेगा उसमे “Display Form Details”  पर क्लिक करें
  •  अब जैसे ही आप “डिस्पले फोर्म डीटेल्स” पर  क्लिक करेंगे तो Yellow Color  मे हाईलाईट नई लाईने दिखेंगी (स्क्रीन साट मे देख सकते हैं)
  • ईसमे जो “Passwd” Value = के बाद जो “password” के अंदर लिखा होगा वही पास्वर्ड है।

अब सावधान हो जाईये अगले पोस्ट मे बताने वाला हूं की कोई कैसे आपका Gmail एकाऊंट सिर्फ आपके एक क्लिक करने पर ही हैक कर लेगा। (बहुत खतरनाक बात है, हैक भी बहुत आसानी से हो जाएगा)

Our New Site www.Dewlance.com

अब आने वाला है मेरा हिन्दी एग्रीगेटर “कबाडवाणी”

अब एक नया हिन्दी ब्लाग एग्रीगेटर आने वाला है और उस एग्रीगेटर का नाम मैने कबाडवाणी रखा है।

ये डोमेन मै जल्दी ही रजीस्टर कर के ईसको एक हिन्दी ब्लाग का एग्रीगेटर बनाऊंगा

क्या होगा ईसमे?

  • जब आप कबाडवाणी मे अपना ब्लाग एड करेंगे तो आपके ब्लाग को एक या दो साल मे के अंदर अंदर सामील कर लिया जाएगाये हमारा फास्ट फिचर है
  • अगर आपके ब्लाग से हमारी दुशमनी होगी तो उसे “दुशमन ब्लाग” मे डाल देंगे
  • कबाडवाणी का लोगो अपने ब्लाग पर डालने के बाद भी अगर आपका ब्लाग सामील नही हूवा तो आप हमारे कबाडवाणी का लोगो प्रयोग कर के उसका URL किसी और साईट पर रीडायरेक्ट कर सकते हैं




बस यही है फिचर्स, 

kabadvani.com” जल्दी ही आने वाला है


कुछ गुस्से वाला कमेंट दिये तो कबाडवाणी बंद कर दूंगा “गूडबाई…”


ईसलिये कबाडवाणी

Our New Site www.Dewlance.com

बहुत जबरजस्त चुटकूला – हसते ही रह जाएंगे

यह चुटकूला ईतना मजेदार है कि हसते हसते लोट पोट हो जाएंगे

टिचर: बच्चो वादा करो कभी सिग्रेट, शराब नही पियोगे।
बच्चे: नही पियेंगे।

टिचर: कभी किसी से लडाई नही करोगे, तंग नही करोगे
बच्चे: नही करेंगे

टिचर: लडकीयों पर सिटी नही मारोगे, उन्हे तंग नही करोगे
ब्च्चे: नही करेंगे

टिचर:  देश पर मर मिटोगे, देश के लिये कूरबान हो जाओगे
बच्चे: हो जाएंगी, एसी जिंदगी का करना भी क्या है

Our New Site www.Dewlance.com

मुफ्त ब्लाग से अपने डोमेन पर आने के फायदे और नूक्शान क्या हैं?

जैसे की पुरानी कथा है “मुफ्त का डोमेन(सामान) ज्यादा देर तक सुख नही देता”

वैसे तो आप एसी पोस्ट कई ब्लाग पर पढ सकते हैं पर आज मै आपको कूछ नया बताता हूं।

मुफ्त ब्लाग से अपने डोमेन पर आने के फायदे क्या क्या हैं?

  • मुफ्त ब्लाग देने वाले का जब भी मन करेगा आपका ब्लाग डीलीट कर देगा जैसे की मेरा ब्लाग गुगल ने डिलीट कर दिया था तब मेरे उस ब्लाग का पेजरैंक 3 था
  • अगर आपका साईट गुगल ने बैन भी कर दिया तो भी आप उस बैन को हटा सकते है और अगर नही भी हटाते तो भी आपकी ब्लागींग नही रूकेगी
  • खूद का डोमेन लेने के बाद आप वर्डप्रेस के लाखो पल्गईन्स की सूविधा का आनंद प्राप्त कर सकते हैं
  • आपका साईट कोई भी एक्सेप्ट कर लेगा जैसे की कई एडवर्टाईजर नेटवर्क मुफ्त डोमेन एक्सेप्ट नही करते हैं जैसे Google Adsense
  • आप एडस्पेस सेल कर सकते हैं और ईससे आपका सर्वर का खर्चा, और हो सकता है २० – 25 हजार रूपये महीना कमाई भी हो  सकती है।
  • आप कोई भी स्क्रिप्ट ईंस्टाल कर सकते हैं जैस की Dewlance/Toplinks
  • ईज्जत बढेगी – कोई भी आपका नाम लेगा तो सोचेगा “अरे वही, उनके पास तो अपना डोमेन है

  
मुफ्त डोमेन लेने का फायदा?

  • अगर आप टेम्पररी टाईप का ब्लागींग करना चाहते हैं तो ईससे कर सकते हैं
  • कोई चिन्ता नही है की ब्लाग पर कितने विजीटर आए, क्या हूवा
  • सालाना पैसे देनी की जरूरत नही है
  • गुगल सर्च मे आपका साईट ज्लदी जल्दी आएगा।

ही…ही….

हिन्दी ब्लागर के कमाने का जरीया – मेरे अफैलीटी साईट से

गुगल एडसेंस जब से हिन्दी साईटों के लिए बंद हूवा है तब से हिन्दी ब्लागींग करने वाले ब्लाग से पैसा कमाने मे सफल नही हो पा रहे हैं और कोई साईट है भी  जो हिन्दी ब्लागरों को पैसे कमाने का मौका दे तो वो धोखे से भरा है  या खूब कठीन है।



तो चलीये अब मै लाया हूं सबके लिये अफैलीटी से पैसे कमाने का साईट।

कैसे साईन-अप करूं?
आप यहां क्लिक कर के रजीस्टर कर सकते हैं।

अपने ब्लाग/साईट पर अपना अफैलीटी बैनर/लिंक कैसे लगाऊं?

रजीस्टर करने के बाद लागईन कर के “Affiliates” पर क्लिक करें और “Activate” पर क्लिक कर के कोई भी बैनर या टेक्सलींक कापी कर के अपने ब्लाग/साईट मे सही स्थान पर पेस्ट कर दें और कोई भी आपके साईट से या अफैलीटी लींक द्वारा साईन अप करेगा तो उस प्लान के मूताबीक आपको पैसे मिल जाएंगे।

या अगर आप बैनर लगाना चाहते हैं तो कोई भी बैनर जो आपको अच्छा लगे उसके कोड को कापी कर के अपने ब्लाग को पेस्ट कर दें

जैसे ये अण्डे(egg) वाला बैनर 🙂

या

या

या

अभी ईतने ही बैनर बने हैं बाद मे और बढीया बढीया बैनर डालने के बाद बताउंगा।

यह कैसे काम करता है?
जब आप अपना अफैलीटी एकाऊंट “Activate” करते हैं तो आपको एक रैन्डम अफैलीटी लिंक मीलता है और उस लिंक पर क्लिक करने पर एक Cookies विजीटर के कंप्युटर मे सेव हो जाता है और जब भी वो साईन अप करे जैसे १० दिन बाद ३० या 60 दिन बाद तो भी आपको उसको रेफ्रर करने के पैसे मिल जाएंगे।

पेमेंट ओपसन?
पेपल, चेक या ड्राफ द्वारा

क्या ईससे सच मे Rs.10000 से Rs.20000  कमाया जा सकता है? 
जि हां,  कई हिन्दी ब्लाग/साईटों पर एक दिन मे 1000 क्लिक हो जाते हैं और वह कोई एडवर्टाईजमेंट नही करते क्यों की उनहे कोई अच्छा सा पैसे कमाने का तरीका नही मिल पाता है और अंत मे बिना एडवर्टाईजमेंट के ही ब्लाग या साईट चलाते हैं।

किसी को रेफ्रर करना आसान है?
आपके ब्लाग/साईट पर कितने भी कम विजीटर क्यो ना  आते हों वो बढीया बैनर और वेब होस्टिंग के एड पर 99% लोग क्लिक करते हैं।

अधीक जानकारी के लिये यहां पर जाएं Dewlance.com/affiliates

हिन्दी भाषा मे बैनर और हिन्दी भाषा मे फूल अफैलीटी साईट अगले २ –  4 महीनो मे लाने वाला हूं।

Our New Site www.Dewlance.com

हिन्दी से विकीपीडीया का भेदभाव? हिन्दी मे लिखी जानकारी, जानकारी नही है?

विकीपीडीया अन्य भाषा से भेदभाव  क्यो करता है?

गुगल मे सर्च करने पर हिन्दी के सभी साईट “All hindi Resources” मिला जो विकीपीडीया पर था उसमे एक डेड लिंक था मैने उसे हटा दिया।

फिर अंग्रेजी मे विकीपीडीया खोला तो बडा सा वार्नींग दिखा “Your IP Trace….तूमहारा IP दिखेगा….आदी

हिन्दी के साईट मे बस लिखा था कि “आपका आईपी..” और अंग्रेजी वाले विकीपीडीया मे लाल रंग से और बडे बडे अक्षरो मे लिखा था की आपका आईपी ट्रेस हो रहा है…. क्रुपया पेज ईडीट करने से पहले…

ऐसा भेदभाव क्यों? क्या हिन्दी मे लिखी जानकारीयों की कोई किमत नही है? क्या हिन्दी मे लिखी जानकारी जानकारी नही है और अंग्रेजी मे लिखी जानकारी बहुमूल्य है?

क्या हमे हिन्दी भाषा के लिये विकीपीडीया बनाना चाहीये? या ईसकी जरूरत नही है?

Our New Site www.Dewlance.com
Exit mobile version