अब आपका कंप्युटर एकदम सूरक्षीत है, कैफे वालों के लिये तो बहुत अच्छा

क्या आपका कंप्युटर कोई और भी यूज करता है? या वो कंप्युटर चलाने के बाद हिस्ट्री फाईल डिलीट कर देता है? ताकी कोई ओर नही देख सके? या आपके पास अपना कैफे है?(खतरनाक सिच्वेसन मे काम आएगा)

यह ट्रिक अपनाएं:

पहले Start Menu >> Control Panel >> User Accounts >> और फिर Create a New Account(example) और फिर Log Off  कर के उस नए एकाउंट मे लोग-ईन कर लें।

अब आप यहां जा कर C:Documents and Settings  मे अपने Default Account के फाईल को कोपी कर लें

– Default account जो आपका पुराना एकाउंट था

अब आप उसको कहीं भी छिपा दें जैसे C:WINDOWSsystem32(नया फोल्डर – Example)
एक्जामपल के लिये C:WINDOWSsystem32yournewfolder मे जा कर उस एकाउंट फाईल को पेस्ट कर दें और लोकेसन को कापी कर लें C:WINDOWSsystem32yournewfolderYour-Default-Account-Name

और अब Start Menu >> Control Panel >> Administrative Tools >> Computer Management  >> System Tools पर क्लिक करें और Local Users & Groups >> Users >> अपने डिफाल्ट एकाउंट पर राईट क्लिक कर के Properties पर क्लिक करें  और अब  Profile टैब पर क्लिक करें

अब अपने उस नए लोकेसन को जो कापी किया था (C:WINDOWSsystem32yournewfolderYour-Default-Account-Name)

उसे Profile Path मे पेस्ट कर दें और निचे Home Folder  मे Local Path  मे भी पेस्ट कर दें

स्क्रिन साट देख लें:

अब आप कंप्युटर बंद करेंगे और फिर से चालू करेंगे तो आपका हिस्ट्री फाईल आपके छिपाए जगह पर होगा और आप स्टार्ट मेन्यू से भी “History File” रिमूव कर दें तो और अच्छा हो जाएगा|

Warning: गलत फाईल लोकेसन देने पर आपका एकाउंट नही खूलेगा और ईस स्थीती मे आपको Administrator एकाउंट से जा कर सेटींग बदलनी पडेगी तभी जा कर आपका एकाउंट खुलेगा(सिंपल: बस जो दो फाईल लोकेशन दिये थे उसे रुमूव कर दें और Apply फिर ok ) और हां अपना Default account का फाईल डिलीट नही करें वह बाद मे सब पहले की तरह करने के लिये काम आ सकता है|

और हां ईसका गलत ईसतेमाल नहीं करें, यह सिर्फ एजूकेसन के लिये था, “Use at your own रिस्क” हा…हा….

खतर्नाक टिप्स By कुन्नू सिंह :))

Our New Site www.Dewlance.com

मेरा नय ब्लाग और Free Domain ओफर और मेरा नया dewlance hosting site

अब आया है $7.99 year वाला डोमेन रजीस्ट्रेशन और मुफ्त मे डोमेन आफर और यही नही मैने Dewlance मे कई बदलाव कर दिये हैं:

ये देखीये कुछ स्क्रिन साट

अब .com आदी $7.99 Year

  1. मुफ्त डोमेन ओफर Free Domain
  1. 5 GB Space – 50GB Bandwidth(+ free domain) 

  

और भी बहुत से बदलाव और अगली बार Affiliates भी आएगा यानी यदी आप मेरा Affiliates Banner अपने साईट ब्लाग पर लगाते हैं और कोई आपके साईट के द्रारे मेरे साईट पर आ कर कोई होस्टिंग प्लान या डोमेन लेगा तो आपको 30% Commission मिल जाएगा (Instant Payment यानी कितना भी पैसा हो चाहे $1 भी हो आप उसी वकत अपना पैसा नीकाल सकते हैं)

Our New Site www.Dewlance.com

मेरे वेबहोस्टिंग मे न्या क्या हूवा? बहुत कूछ बदल्ना पडा :)

क्या आपको पता है मेरे पास मेरा अपना रिसेलर वेबहोस्टींग वेबसाईट है?

तो सबसे पहले क्या हूवा Dewlance.com में?

  • एक नया WHMCS(Admin & क्लाईंट के लिये, Logo पोस्ट के निचे देखें)  http://dewlance.com/client
  • पेज अपडेट, सभी होस्टिंग के प्लान के रेट एक ही रख दिया था
  • एड ओन्स डोमेन का नया रूल रिमूव कर दिया

आगे का प्लान क्या है?
बहुत से डोमेन रजीस्ट्रार खोजने के बाद कई बढीया बढीया और रेपुटेसन वाले रजीस्ट्रार मिले जो कम पैसे मे डोमेन रिसलर को डोमेन सेल करने देते हैं और मूझे कई सारे मिल गए हैं ईसलिये अगला नया डोमेन प्राईज
$9.99  से $7.45 या $8.21

नया Admin Logo

 

Dewlance का वेबहोस्टिंग  नोलेज टूटोरीयल

क्लाईंट सिक्योरीटी?(Client Area)
वैसे तो whmcs को हैक करना नामूंकीन जैसा है और मै क्रेडीट कार्ड  नही लेता ईसलिये चिन्ता की कोई बात नही है पर फिर भी एक या दो महीने बाद SSL  ईंस्टाल कर दूंगा

Partnership ?
नही अभी नही, बहुत से मिले पर मै कोई क्वालीटी वाली साईट और वेबहोस्टिंग रिलेटेड साईट खोज रहा हूं

नया टेम्पलेट?
वर्डप्रेस डालने पर ईसमे Database आदी का प्रयोग होगा जिससे साईट जल्दी नही खूलेगा या वर्डप्रेस मे ज्यादा Customize  नही हो पाएगा ईसलिये कोई नया आईडीया अपनाउंगा

Our New Site www.Dewlance.com

असेंबल कंप्युटर लेना है? कंप्युटर के पार्ट के रेट?

कंप्युटर के पार्टस कीतने के हैं?

CPU  =   Intel Core Duo E7400 2.80GHz  =  Rs.5800/-

या
CPU  =   Intel Core Duo 3.0GHz  = Rs.8500/-

Mother Board  =  Intel DG31PR  = Rs.2900/-

Cabinet – Intel/Zebronics   =  Rs.1100/-

Hard Disk(500GB) (Sata- Segate) – 7200RMP  = Rs.3200/-


RAM (ब्रांड – Transcend/Kingston)   –  2GB – DDR2 – 800MHz  = Rs.1100/-

DVD Writer – (ब्रान्ड Sony) 22x(याद नही है)   =  Rs.1450/-

या

LG DVD Writer – 22x(याद नही है) = Rs.1150/-

PrinterHP All in One Printer – Model No. HP F370  = Rs.4050/-

या

Cannon – All in One Printer – Model No. MP160  = Rs.4050/-

ये दोनो ही प्रिन्टर बहुत अच्छे हैं|

Monitor:  LG LCD 16’inc Wide(40cm) = Rs.5010/-


य़ा  17’inc = Rs.5800/-




UPS:  Microtec 600VA  =   Rs.1600/-




चेतावनी: किमत एकदम एक्योरेट नही है पर थोडा सा ही कम और ज्यादा है जैसे Rs.100-Rs.400 तक कहीं कहीं कम या ज्यादा हो सकता है|


ईससे ज्यादा मे खरीदने पर :))))(हा….हा…हा….हा)

Our New Site www.Dewlance.com

बढीया डोमेन नेम सूझाने वाला साईट? मनचाहा डोमेन चाहीये?

क्या आप कोई डोमेन लेना चाहते हैं और खूब मेहनत के बाद भी कोई नाम नही सोच पाए और सोच भी लिये तो पहले से ही वो डोमेन किसी ने ले लिया है?

 

अब बस आपने जो भी सोचा है जैसे Your Name या मन मे कोई भी नाम आ रहा है तो बस उस नाम को ईस साईट मे डाल दें  और फिर देखें कमाल, आपको ईतने अच्छे अच्छे नाम मिल जाएंगे की चाहेंगे की सभी रजीस्टर कर लूं|

जैसे यह स्क्रिन साट देखें, एक दम नई तरीके का डोमेन सजेस्ट करेगा।

बहुत सारे सर्च करने के बाद कहता है की “Per IP Limit….” डरीये नही आप ईसमे बस मुफ्त मे रजीस्टर कर लें और फिर से अपना डोमेन नेम खोजें|

तो है ना काम का वेबसाईट 🙂

Internet स्पिड बढाएं, जबर्जस्त तरीका, मैने नया खोज किया :)

क्या आपका नेट स्लो है या तेज भी चलता है तो भी हर कोई चाहता है कि वो अपना नेट स्पिड और ज्यादा बढाए।

Warning(खतरा): क्रुप्या पूरा पढें अन्यथा हानी के साथ भूगतान भर्ना पड सकता है, हा…हा….ही…ई

ईसमे आपको कोई साफ्टवेयर कि जरूरत नही है

यह मैने खूद एक्सपेरीमेंट कर के ईसका खोज किया है।

किस ब्राउजर पर काम करेगा?

यह नेट स्पिड बढाने का तरीका सभी ब्राऊजरों पर काम करेगा चाहे वो Internet Explorer हो या Firefox और चाहे कोई भी हो|

कैसे करें?

मेरा काम है बताना, कोई भी हानी का जिम्मेदारी आपकी रहेगी और ईसमे मेरा कोई दोश नही होगा 🙂

पहले उस ब्राऊजर को खोलें जिसका स्पिड आप बढाना चाहते हैं जैसे Internet Explorer या Firefox

अब Desktop पर जा कर Alt+Ctlr+Delete  दबाएं और टास्क मैनेजर खूल जाएगा और अब Processes पर दबाएं और जो भी ब्राउजर उपयोग कर रहे हैं लिस्ट मे देखें और मिल जाने के बाद उसपर Right Click करें और
Set Priority” >> “Real Time” पर क्लिक कर दें और बाक्स खूलेगा और वार्नींग देगा उसे पढने के बाद अगर आप चाहते हैं अपना नेट स्पिड बढाना तो “OK” दबाएं!

यह स्क्रिन साट देखें

मै ये पहले से कर चूका हूं ईसीलिये “setprioriy” पहले से ही रियलटाईम पर सेट है

ये एक्सपेरिमेंट मैने Windows XP मे किया है और फायर्फोक्स ब्राउजर पर, ध्यान रहे सिर्फ ब्राउजरों पर हि यह करें और अपना कंप्युटर स्पिड बढाने के लिये किसी सिस्टम फाईल पर ना कर दें :)))

एक और बात जब आप कंप्युटर बंद कर देंगे और फिर कभी चालू करेंगे तो आपको यह कार्य फिर से करना पडेगा क्यो कि कंप्युटर बंद होने के बाद दोबारा चालू करने पर यह सेटिंग फिर से Default पर सेट हो जाता है|

ईससे नेट का स्पिड कैसे बढ सकता है? 
छोटे शब्दो मे बताता हूं: ब्राउजर किसी भी साईट को दिखाने के लिये पहले उसे पूरी तरह लोड करता है पर कम शक्ति वाले कंप्युटर वेबपेज को लोड करने के बाद भी 1 – 2 मिनट ज्यादा लगा देते हैं जिससे वेबसईट खूलने मे देरी लग जाती है पर यह ट्रिक अपनाने पर आपके ब्राउजर को Special शक्ति दि जाती है जिस्से वह किसी भी साईट को जल्दि से दिखा देता है| जाहें आधा पेज हि क्यों ना लोड हूवा हो|
अगर आपके नेट के स्पिड मे बदलाव आया है तो जरूर बताएं
Our New Site www.Dewlance.com

ईनटर्नेट के क्षेत्र मे अंग्रेजों का कबजा :( दुखी कर देता है

छोटे से छोटा और चाहे किसी भी क्षेत्र मे देखें वहां अंग्रेजों का ही साईट है|

जैसे:

ओनलाईन पैसे भेजना हो: PayPal
कोई सापिंग करना हो तो: eBay
होस्टिंग खरीदना हो तब?: Hostgathor

चाहे सर्च ईंजन हो, दूसरे नंबर पर भी एशीया का कोई साईट नहीं 🙁
कोई साफ्टवेयर: Adobe,microsoft, या ब्राउजर Internet Explorer,firefox,chrome सब वहीं के हैं|

फोरम? फोरम मे भी उनसे टक्कर लेने वाला पूरे Asia के देशो मे कोई फोरम नही है 🙁

हमारे देश मे कोई साईट है भी तो वो सिर्फ यहीं तक सिमीत है यानी कोई टक्कर देने वाला साईट नही|

वो चाहें तो आपका डोमेन ले लेंगे,साईट बंद कर देंगे,उनके सर्च ईंजन किसी भी बडे से बडे साईटों को खराब कर देंगे|

ICANN ? किसी भी डोमेन को डिलीट तक करने कि शक्ति है, एसा क्यों, क्या एशीया मे अलग से icann जैसा साईट नही बन सकता ?

कुछ अपना भी पापूलर साईट हो जो टक्कर देता हो या नं.१ पर हो तो बताएं, खुश हो जाउंगा :))))

Our New Site www.Dewlance.com

ब्लाग Spamming करने पर जेल के साथ एक लाख का जूर्माना

क्या आप को भी ईमेल मिल्ता है कि मेरे ब्लाग पर आएं, मैने कविता लिखा है पढे जरूर ?

या आप अपने ब्लाग के लिये ईमेल द्वारा प्रचार करते हैं?
अगर एसा करते हैं तो सावधान हो जाईये क्यो कि स्पैमींट चाहे जैसे भी हो| चाहे वो “You win 99Million GBP” या ब्लाग का प्रचार ही क्यो ना हो|

ईसके लिये $2500 करीब एक लाभ पच्चीस हजार और साथ मे जेल की सजा भी मिलती है|

 

क्यों जूर्माना लगेगा मै तो बस अपने ब्लाग का एडवर्टाईजमेंट करता हूं?
एक समय पर एक साथ कई लोगों को जैसे 50+ ईमेल करना और उनको ईमेल करना जो आपके कंपनी आदी मे काम नही करते हों और वो आपके ईमेल को स्बस्क्राईब भी नही किये हैं और आप उनको ईमेल भेजते जा रहे हैं वो भी बिना Subscribe/Unsubscribe के आपसन के बिना तो वह स्पैमींट कहलाएगा|

आप देखे होंगे जो भी बढीया साईट होते हैं जैसे चिट्ठाजगत वो ईमेल तभी करते हैं जब आप सब्सक्राईब करते हैं और चिट्ठाजगत के ईमेल मे देखे होंगे की निचे “Subscribe/Unsubscribe” का ओपसन देते हैं|

 

यदी यह ओपसन नही देते हैं तो आपका ईमेल स्पैमींग मे आएगा और ईसके लिये Govt. एन्टी स्पैमींग साईटे हैं जिनमे अगर कोई कंपलेन कर दे तो आपको सजा के साथ जूर्माना भी देना पडेगा।

तो सावधान हो जाईये: एक ब्लाग के लिये ईतना जूर्माना और सजा ? ईससे अच्छा तो आप ट्रैफीक विजीटर खरीद लेंगे तो Rs.1000 मे न जाने कितने लोग विजीट करेंगे|

Our New Site www.Dewlance.com

मेरी तरह, हर रोज नेट से Rs.1500 कमाएं , कैसे?

अब मै नेट से हर रोज कभी Rs.1500 या 2000+ तक कमा लेता हूं|

दरअसम मै पढाई से बचपन से ही भागता आया हूं और यही वजह है की मेरा नेट की तरफ झूकाव ज्यादा है और यही मेरे लिये एक पहला और आखरी रासता है|

कई महीनो से होस्टिंग साईट खोलने मे समय खराब किया हूं|

और चार दिन पहले ही मन मे आया क्यो ना प्रोफेस्नल प्रोग्रामर्स का आनलाईन टिम बनाउं?
और जूट गया काम मे, फोरम आदी मे लिखा की मूझे एक बढीया प्रोग्रामर चाहीये जो बहुत तेज हो, बढीया हो और रिप्लाई जल्दी देता हो|

फिर क्या था कई प्रोग्रामरों ने कहा मैने कई साईटें बनाई हैं आदी,.. आदी..
और लग गया उनका परीक्षा लेने|

कुछ ही देर मे बढीया बढीया प्रोग्रामर्स मिल गै और जो बहुत परेसान करते थे जैसे “पहले पैसे दो तभी काम पूरा करूंगा” उनको हटाना पडा|

फिर अगला स्टेप था प्रोजेक्टस लेना?
Scriptlance.com मे मेरा एक पूराना प्रोग्रामर का एकाउंट था जिसपर 4 प्रोजेक्टस पूरा करने के लिये फिडबैक मिले थी उससे प्रोजेक्टस पर बिड मारने लगा और हर रोज कम से कम 2-3 प्रोजेक्स मिल ही जाते हैं| और जो मै खूद कर लेता हूं वो अलग| अब उन प्रोजेक्ट को मै अपने प्रोग्रामरों को दे देता हूं और जब पूरा कर लेते हैं तो पैसे दे देता हूं(जब मूझे पैसे मिलते हैं तब उसमे से 45% पैसे उनको दे देता हूं और 55% मेरा)

होस्टिंग से?
वेब होस्टिंग से बहुत कम कमाई होती है पर 2-4 दिन या 5-6 दिन के अंदर 1-2 क्लाईंट आ ही जाते हैं|

ईबे से?
ebay.in पर अभी वेबहोस्टिंग का प्लान डाला ही था कि जल्दी से किसी ने दो प्लान खूद खरीद लिये|

फोरम और अन्य लोग जो मेरे होस्टिंग का बैनर लगा कर 40%-45% कमाते हैं और उनके द्वारा भेजे गए क्लाईंट का 55% मेरा और 45% उनका हो जाता है(ईन्स्टेंट पेमेंट)

टेम्पलेट सेलिंग?
क्या आपको पता है मै वर्डप्रेस आदी का टेम्पलेट $10 या $20 मे खरीद कर $10 वाला $20-25 मे और जो $20 का टेम्पलेट खरीदता हूं वो $30-35 में सेल कर देता हूं। (कभी कभी नूकशान भी होता है जैसे खरीदे और सेन नही कर पाए :))))

ईतने सारे तरीके अपने पर भी 1500 से 2000 ही क्यों, ज्यादा आने चाहीये ना ?
बहुत आसान बात है हर रोज 2-3 प्रोजेक्ट मिलेंगे तो और जो चिजें है उनका ठिक नही होता| और जरूरी नही होता हर रोज प्रजेक्ट मिल जाए|

ईन तरीकों को अपना कर आप भी ईतना कमा सकते हैं – Hence: Proved!
Question Solved!

Our New Site www.Dewlance.com

अब रिसेलर होस्टींग सिर्फ Rs.195 में और मुफ्त डोमेन रिसेलर!

Dewlance.com
क्या आप अपना वेबहोस्टिंग कंपनी खोलना चाहते हैं?

अब आया है Rs.195/Month मे 10GB वेब स्पेस और अनलिमीटेड अनमीटर्ड बैंडविड्थ|

जिसमे आप कितने भी साईट होस्ट कर सकते हैं और ओवर-सेलींग भी कर सकते हैं

और मुफ्त मे डोमेन रिसेलर|

डोमेन रिसेलर कहीं और से खरीदने पर कितने मे मिलेगा ?
यदी आप डोमेन रिसेलर कहीं और से खरीदेंगे तो आपको Rs.5000 डिपोजीट करना पडेगा और भी पैसा लग सकता है पर यह डोमेन रिसेलर मेरे किसी भी रिसेलर होस्टिंग पैके पर मुफ्त हैं|

कहीं और से वेब होस्टिंग खरीदेंगे तो कितना लगेगा?
कहीं और से खरीदने पर कम से कम Rs.500/monthly देना ही पडेगा और सब कूछ और सारे फंसन एक ही रहेंगे|

एनूवल पर्चेज पर किसी किसी पैक पर मुफ्त डामेन की सूविधा है|

ध्यान देने वाली बातें: अनलिमिटेड मतलब कोई लिमीट नही पर फिर भी आप 150GB बैंडविड्थ पर मंथ मे ईस्तेमाल कर सकते हैं, और अनमीटर्ड मतलब आप कितना भी रिसोर्स का ईस्तेमाल करीये आपकी होस्टिंग कंपनी उसे मिटर नही करता और उसके पास जितना बैंड्विड्थ या सपेस होता है वह उतना दे देता है|

Dewlance.com

Our New Site www.Dewlance.com
Exit mobile version