मैने बनाया गुगल क्राम के लिए डोमेन चेकर – Chrome Domain Checker

Firefox पर एक डोमेन चेक करने वाला एड-आन बनाया था और उसी पर बेस्ड एक डोमेन चेकर मैने Google Chrome के लिए Bulk Domain Checker  बनाया है, ईसको आप अपने गुगल क्राम मे ईन्स्टाल कर के आसानी से डोमेन चेक कर सकते हैं की डोमेन रजीस्टर है या नही है और एक बार मे 20 डामेन जांच सकते हैं।

ईसका क्या ईस्तेमाल है?
ये सिर्फ 20 से 30 kb का है और सर्च SSL Protected है यानी आप जो डोमेन सर्च करेंगे वो आपके ईन्टरनेट प्रोवाईडर को भी नही पता चलेगा जिससे आपका डोमेन सिक्योर रहेगा।

कई लोग जो डोमेन का बिजनेस करते हैं वो आसानी से डोमेन चेक कर सकेंगे।

– 30 से ज्यादा Domain TLD सपोर्ट करता है।
– टुलबार पर क्लिक कर के Domain चेक कर सकते हैं

 

Our New Site www.Dewlance.com

Windows 7 मे पोर्ट कैसे खोलें? – Video Tutorial

विन्डोज ७ मे अगर आपको कोई ओनलाईन गेम खेलना हो जो पोर्ट(Port) से कनेक्ट होता हो तो आपको वो पोर्ट खुद ही खोलना पडेगा और कई साफ्टवेयर अपने आप फायरवाल मे पोर्ट खोल लेते हैं लेकीन कई साफ्टवेयरो के लिए खुद से ही पोर्ट ओपन करना पडता है|

अगर आप कई पापुलर पोर्ट नही ब्लाक करते हैं तब भी आपके कंप्युटर को खतरा होता है और आसानी से डाटा लिक होने का खतरा बना रहता है।

Windows 7 मे Firewall मे Port कैसे खोलें?

 

Our New Site www.Dewlance.com

मुफ्त मे VPS कैसे लें? ( मुफ्त मे सर्वर )

अगर आपके पास बैंक एकाउंट, आदी नही है जिसके वजह से आप VPS नही खरीद पाते हैं या महंगा होने या तकनीकी ज्ञान नही होने के वजह से VPS नही लेते हैं तो आप मुफ्त का VPS जरुर लेना चाहेंगे|

– ईसका ईस्तेमाल सिर्फ सिखने के लिए ही करें क्यों की ईसपर आपका डाटा सेफ नही रहेगा या कभी भी क्रैश हो सकता है|

 कैसे लें मुफ्त मे VPS? 
यहां चटका लगा कर  फार्म  भरें और आपका एकाउंट जब वो Review कर लेंगे तो आपको अपने वर्चुवल सर्वर का लागईन आपके ईमेल पर आ जाएगा और ज्यादा संभावना है की SPAM बाक्स मे आए|

 

फार्म पर Hostname मे क्या भरें?

अगर आपके पास डामेन है तो server1.yourdomain.com भरें औय अगर नही है तो  city.yourname.com भर सकते हैं

VPS Template मे क्या भरें?
आपने Ubuntu का नाम तो सुना ही होगा, वैसे ही CentOS और Debian है, ईसमे सर्वर आदी के ईस्तेमाल के लिए CentOS अच्छा रहता है

Our New Site www.Dewlance.com

गुगल अपडेट: अब ब्लाग पर विजीटर कम आएंगे – कांटेन्ट चोरी भी बंद होगा

गुलल ने अपने सर्च ईंजन के Algorithm को अपडेट किया है, पिछले वाले Algorithm का नाम था Panda और जो अपडेट किया है उसका नाम रखा है “Penguin” और ईस बार उन सभी वेबसाईटों को हटाने के लिए किया है जो  Spam, comment spam या किसी साफ्टवेयर से वेबसाईट के लिए बैकलींक बनाते है|

वेबसाईट की  रैंकींग का तरीएका बदल जाने कि वजह से अब सभी साईटों पर विजीटर आने कम हो जाएंगे और तो और गुगले ईस बार गुगल रैंकींग के बदलाव की वजह से अधीकतर साईटॊं के पेजरैंक कम हो गए हैं|

ईससे आपको क्या नुकसान होगा?
अगर आप कमेंट मे अपना लिंक पोस्ट करते हैं वो भी एक ही कमेंट कई जगह पर पोस्ट करते हैं तो गुगल आपके साईट का रैंकींग कम कर देगा और गुगल के द्वारा जो विजीटर आते हैं वो नही आएंगे|

 

क्या करने पर ईससे बच सकते हैं?

  •  डुपलीकेट पोस्ट नही बनाएं
  • किसी भी साईट से कांटेन्ट  चुरा कर नही लिखें (ईससे आपके साईट का रैंक और घटेगा)
  • अगर आपके पास 4 वेबसाईट हैं और सभी एक ही सर्वर या IP पर होस्ट है तो उन साईटॊं पर अपने साईट का लिंक देने से बचें
  • spamming नही करे

 

गुगल के ईस अपडेट से क्या फायदा होगा हमारा?

  • कांटेन्ट चोरी कम हो जाएगा
  • ईसकी वजह से SPAM कम होगा
  • सर्च करने पर रिजल्ट अच्छा दिखेगा यानी की जो साईट मेहनत से रैंक बनाएंगे वो आसानी से दिख जाएंगे

 

Our New Site www.Dewlance.com

Rs.449 मे .COM डोमेन रजीस्टर करें – बैंक या NEFT पेमेंट द्वारा

अगर आपको अपना डोमेन लेना हो तो आपको अभी कम से कम Rs.700 तक से कम मे नही मिलेगा और मिल भी गया तो आनलाईन पेमेंट करना पडेगा|

Dewlance.com से अगर आपको डोमेन लेना हो तो आप ईसे सिर्फ Rs.449 मे ले सकते हैं और पेमेंट बैंक द्वारा या डेबिट/क्रेडीट कार्ड के द्वारा कर सकते हैं और अगर आनलाईन करना चाहते हैं तो NEFT द्वारा पेमेंट कर सकते हैं|

डिवलेंस से डोमेन लेने पर ब्लागरों को क्या क्या मुफ्त मे मिलेगा? 🙂

  • मुफ्त मे URL फारवर्ड
  • मुफ्त मे सब्डोमेन URL पर फारवर्ड
  • मुफ्त मे डोमेन पार्कींग
  • Free DNS Management
  • Free मे Whois Privacy – आपने डोमेन को हाईजैकर से बचाने के लिए मुफ्त मे Whois Privacy का ईस्तेमाल कर सकते हैं

क्या आप भी डोमेन रिसेलर बिजनेस खोलना चाहते हैं लेकीन बिना किसी सिक्योरीटी फिस(Rs.5000 security fees) दिये ही? आप अगर डोमेन सेलर हैं तो आप डिवलेंस का डोमेन रिसेलर बन सकते हैं या डिवलेंस के Affiliate Program से पैसे कमा सकते हैं|

Our New Site www.Dewlance.com

Windows 8 का Preview और कैसा है Windows 8 OS

माईक्रोसाफ्ट ने Windows 8 का Developer preview बहुत पहले रिलीज कर दिया था लेकीन नेट पर कई Windows 8 के Preview गलत है या खुद ही बनाया है

ईस बार माईक्रोसाफ्ट ने बढीया OS बनाया है लेकीन लगता है की सिर्फ Touch पर बहुत ज्यादा धयान दिया है यानी Windows 8 टच पैड आदी पर बहुत बढीया चलेगा लेकीन माउस का ईस्तेमाल करने मे थोडा सा दिक्कत होगा और Startmenu पुरी तरह से बदल कर उसके जगह Application List डाल दिया है यानी Startmenu पर क्लिक करने पर एक Application का Window खुलेगा जिसमे Internet Explorer आदी होगा

Installation Windows Server 2008 और Windows 7 के बेस पर बना है



 ईन्साट हो जाने के बाद आपको दो आपसन मिलेगा एक आप Windows XP कि तरह एकाउंट बना सकते हैं या Windows Live ID से भी एकाउंट बना सकते हैं


सब सेटिंग हो जाने के बाद लागईन करने का आपसन आएगा

Start Menu देखीये , सिर्फ एप्लीकेसन लिस्ट रहेगा और सब जैसे Run command आदी सब नही है लेकीन कई एप्लीकेसन बहुत काम के हैं जैसे कई बढीया बढीया गेम है, Education के एप्लीकेसन है, डाटा को आनलाईन सेव करने का आपसन, Live Stock आदी देखने का आपसन

Internet Explorer – Full Size मे दिखेगा और  माउस हटते ही Browser bar हट जाता है और सभी option मैन्यु निचे गए हैं लेकीन Tool, File, Edit मेन्यु या बुक्मार्क मैन्यु नही है

 My Computer – Windows 7 और Windows Server 2008 की तरह है लेकीन कई नए मैन्यु जुडे हैं

Control Panel भी Windows 7 और Windows Server 2008 की  तरह है लेकीन बहुत सारे Configuration के नए नए आपसन हैं

 Add Gadget to Desktop – Windows 7 वाला आपसन ईसमे भी है और आप आसानी से World Clock, World Translator, RAM Speed आदी जैसे बढीया गैजेट अपने डेक्सटाप पर एक क्लिक मे लगा सकते हैं

 गैजेट, थिम आदी डाउन्लोड करने का आफिसीय्ल साईट

Hard Disk को BitLocker से लाक ईन्क्रिप्ट करने का आपसन यानी लाक करने के बाद आपके हार्डडिस्क के फाईल Secure हो जाएगा

कुछ देर तक माउस नही चलाया और बंद ही करने वाला था की ये स्क्रिन आ गया

कुल मिला कर यही पता चलता है की ये सिर्फ Preview है और Windows 8 हो सकता है की ईससे कुछ अलग आए पर ईसी Preview पर Based रहेगा



Windows 8 Developer Preview ISO का साईज 2.8GB तक है

Our New Site www.Dewlance.com

ईन्टरनेट बंद होगा? अब किसी भी साईट को बिना Warning दिये बंद करवा सकते हैं

अमेरीका मे एसा Bill पास होने वाला है जो किसी भी साईट को Copyright owner बंद करवा सकता हैं, अगर आपका सर्वर दुसरे देस मे है और आप कोई अमेरीकन सुवीधा का उपयोग करते हों जैसे डोमेन अमेरीका मे रजीस्टर हुवा हो तो आपका डोमेन बंद हो जाएगा।

यानी अब अगर कोई Music/Movie/software/etc.. का डाउन्लोड लिंक भी अपनी साईट पर डालता है तो उसका साईट Copyright owner बिना किसी चेतावनी के बंद करवा सकता है, अब अगर कोई ब्लाग लेख भी किसी अमेरीकन साईट से चोरी कर रहा हो और वो Court मे केस डाल दे तो आपका साईट बंद हो जाएगा, अगर आपका सर्वर दुसरे देश मे है और आप Google Adsense का ईस्तेमाल करते हों तो आपका गुगल Adsense/Gmail/Yahoo आदी एकाउंट हो तो वो बंद कर दिया जाएगा।

ईस Bill का नाम है Stop Online Piracy Act.(SOPA), लगता है अन्ना हजारे को वहां भेजना पडेगा 🙂

Our New Site www.Dewlance.com

ब्लाग चोरी रोकें – कापी, पेस्ट, cut करना भी डिसेबल कैसे करें?

कभी कभी किसी ब्लाग पर जाते हैं और लेख पढने के बाद सिर घूम जाता है की सायद ये लेख मैने ही लिखा था और अब ईसे रोकने के लिए कोई बहुत बढीया उपाए भी नही है, या तो टेकस्ट को ईमेज मे बदलें तो रोक लग सकता है लेकीन अगर टेक्स्ट चोरी को कम करना हो तो सिर्फ Right Click डिसेबल करने से ज्यादा फायदा नही हो रहा है क्यों की  मैने पिछले पोस्ट मे Right Click आदी डिसेबल कर दिये थे लेकीन कमेंट मिला की CTRL+A, ctrl+c से पुरा पोस्ट ही कापी हो जा रहा है तो ईसको रोकने के लिए कुछ देर एक्सपेरीमेंट किया और उपाए मिल गया 🙂

ब्लाग में या किसी भी पेज पर कैसे रोके copy, paste, cut करना?

सबसे पहले ब्लागर के Dashboard पर क्लिक करें फिर Design पर क्लिक करें और फिर ये कोड खोजें <body>

अब अगर आप पुरे ब्लाग मे Right Click, Select, copy, cut, paste अदी डिसेबल करना चाहते हैं तो ईस कोड से रिपलेस करे

अगर समझ नही पाएं तो ईस सक्रीन साट को देखें।

अब Save Template कर क्लिक करें और अपने ब्लाग पर जा कर ctrl+a फिर ctrl+c दबा कर फिर पेस्ट कर के देखें, कुछ भी पेस्ट नही होगा और राईट क्लिक आदी भी काम नही करेगा

अगले लेख मे बताउंगा की ब्लाग कैसे चोरी करें 🙂

Our New Site www.Dewlance.com

तेज या स्लो नेट पर Gmail को Basic HTML मे कैसे खोले (URL से)

अगर ईन्टरनेट का स्पिड तेज हो और Gmail को Basic HTML  मे खोलना चाहते हों तो बहुत कम ही मौका मिलता है की “Load in Basic HTML” पर क्लिक कर पाएं और कई बार तो क्लिक करने पर भी Gmail Advance Mode मे ही लोड होता है और स्लो स्पिड हो और Gmail Advance mode मे खुलने लगे तो कई मिनट एसे ही बरबाद हो जाता है।

सबसे पहले ईस लिंक हो उठा कर बुकमार्क मे डाल दें और जब भी लागईन करें और अगर Basic HTML Mode मे खोलना हो तो लागईन करने के बाद अगर Advance mode मे लोड होने लगे तो ईस बुकमार वाले लिंक पर क्लिक कर दें और फिर Basic HTML अपने आप लोड हो जाएगा।

Our New Site www.Dewlance.com

ईन्टरनेट कनेक्शन का गती कैसे बढाएं?

Windows के OS मे ईनटरनेट का स्पिड/बैंडविड्थ कुछ चिजों के लिए रिजर्व होता है जिसे सायद ही हम कभी ईस्तेमाल करते हैं।

अगर तरक्की चाहीए तो रिजर्वेशन हटाना होगा। ईसे आप अपने कंप्युटर मे एसे हटा कर ईन्टरनेट का गती बढा सक्ते हैं।

Start Menu >> Run >> Type: regedit   अब ओके दबा दें और अब यहां जाएं।

HKEY_LOCAL_MACHINESOFTWAREMicrosoftWindowsCurrentVersionExplorerRemoteComputerNameSpace

अब NameSpace के आगे जब आप + पर चटका लगाएंगे तो दो फोल्डर देखेगा “{2227A280-3AEA-1069-A2DE-08002B30309D}” और “{D6277990-4C6A-11CF-8D87-00AA0060F5BF}”  आप ईन दोनो को डिलीट कर दें और फिर कंप्युटर को Reboot कर दें।

Screenshot: ईसमे आप देख सकते हैं की मैने ये दोनो फोल्डर डिलीट कर दिया है।

Our New Site www.Dewlance.com
Exit mobile version